उत्तर प्रदेश में मौसम की स्थिति में जल्द ही बदलाव आने की संभावना है. 28 अक्टूबर से मौसम में बदलाव आने की जानकारी मौसम विभाग ने दी है. इस दिन से हल्की बारिश की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी और जहरीली हवा से भी मुक्ति मिलेगी. अधिकतम तापमान में भी 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है, जबकि न्यूनतम तापमान भी 2 से 3 डिग्री सेल्सियस कम होने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश के कई जिलों की हवाएं जहरीली हो गई है. नोएडा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी समेत कई जिलों में प्रदूषण का स्तर सामान्य से कहीं ज्यादा है. ऐसे में इन जहरीली हवाओं से जल्द ही यूपी वालों को छुटकारा मिल सकता है. मौसम विभाग ने अक्टूबर महीने में बारिश की संभावना जताई है. बारिश के कारण अलग-अलग जिलों में तापमान में भी कमी आएगी और ठंड भी बढ़ेगी.
लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक 25 अक्टूबर को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही संभाग के सभी 75 जिलें वैसे तो ग्रीन जोन में हैं, लेकिन इन जिलों में सुबह और रात के समय हल्का कोहरा और धुंध नजर आ सकता है. 26 और 27 अक्टूबर को भी मौसम ऐसा ही रहने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जताया है. वहीं 29 अक्टूबर को पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं बारिश की बूंदें भी पड़ सकती हैं.
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 28 अक्टूबर के बाद यूपी के अधिकतम तापमान में भी 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है. इसके अलावा न्यूनतम तापमान भी 2 से 3 डिग्री सेल्सियस कम होने की संभावना है.
लखनऊ-नोएडा में आज ऐसा होगा मौसम आईएमडी से मुताबिक, शनिवार को प्रदेश के राजधानी लखनऊ में सुबह के समय हल्का कोहरा दिखाई दे सकता है. हालांकि दिन चढ़ने के साथ आसमान साफ और मौसम सामान्य रहेगा. आज लखनऊ में अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. आने वाले दिनों में इसमें थोड़ी कमी भी आएगी. इसके अलावा बात नोएडा की करें तो आज वहां भी सुबह के समय धुंध नजर आएगा. ऐसे में लोगों को मास्क का सहारा भी लेने की जरूरत है. बात तापमान की करें तो आज नोएडा में न्यूनतम तापमान 18 और अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की उम्मीद है.
झांसी-कानपुर-वाराणसी में कैसा होगा मौसम यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही संभाग में आज मौसम में वैसे तो बहुत खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा. शनिवार को कानपुर, वाराणसी, झांसी समेत आगरा, अयोध्या, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, ललितपुर, आगरा, मथुरा, सुल्तानपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, गोरखपुर, बलिया, अमेठी, रायबरेली, हमीरपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, बाराबंकी, सीतापुर, रामपुर, बरेली, मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही, जौनपुर में कहीं कहीं सुबह के समय हल्का कोहरा या धुंध दिखाई देगा. लेकिन दिन चढ़ने के साथ मौसम सामान्य रहेगा.
शहर एयर क्वालिटी इंडेक्स लखनऊ 239 नोएडा 240 वाराणसी 183 गाजियाबाद 252 आगरा 185 (नोट-यह आंकड़े केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के हैं.)

