UP Weather : यूपी में गए झमाझम बारिश वाले दिन, अब टिपिर-टिपिर करेंगे मेघ, आज राहत और आफत दोनों का अलर्ट

admin

जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण के इन 5 शक्तिशाली मंत्र का करें जप, जानें लाभ

वाराणसी. यूपी में फिर मानसून कमजोर पड़ गया है. मानसून के कमजोर पड़ने के साथ ही प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जहां बादलों की आवाजाही कम होगी और झमाझम बारिश का दौर भी थमेगा. अब अगले कुछ दिनों तक टिप-टिप बारिश से यूपी वालों को संतोष करना पड़ेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इसकी भविष्यवाणी की है. हालांकि 3 दिन बाद फिर यहां बादलों की सक्रियता बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं. लखनऊ के अमौसी स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक, 15 अगस्त को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी संभाग के कई जिलों में बारिश की बूंदे पड़ेंगी, लेकिन भारी बारिश को लेकर फिलहाल मौसम विभाग की ओर से कोई अलर्ट नहीं जारी हुआ है. आज बिजली गिरने को लेकर भी कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है.

इन जिलों में छिटपुट बारिश

पूर्वानुमान है कि शुक्रवार को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ और बागपत में बारिश की संभावना है. गाजियाबाद, नोएडा, अलीगढ़, आगरा, मथुरा, संभल, हरदोई, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कासगंज, फर्रुखाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, महराजगंज, बलरामपुर, श्रावस्ती, कुशीनगर, महोबा और झांसी में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. इस दौरान छिटपुट बारिश हो सकती है. शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में भी बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. इस दौरान मध्यम से हल्की बारिश का अनुमान है. कानपुर में आज आसमान साफ होगा. तीखी धूप की किरणें गर्मी का अहसास कराएगी. अधिकतक तापमान में भी थोड़ा उछाल आ सकता है.

पहले बढ़ेगा फिर घटता जाएगा15 अगस्त को वाराणसी में भी मौसम खुला रहेगा. इस दौरान तीखी धूप उमस भरी गर्मी का अहसास कराएगी. वाराणसी के आसपास यानी जौनपुर, गाजीपुर, मिर्जापुर, भदोही, चंदौली, आजमगढ़, मऊ और बलिया में भी मौसम ऐसा ही रहने का पूर्वानुमान है. बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अगले 72 घण्टों में यूपी के अलग-अलग जिलों में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस का उछाल आएगा. इसके बाद इसमें क्रमिक गिरावट अगले 4 दिनों तक देखने को मिलेगी.

Source link