Uttar Pradesh

UP Weather: यूपी में बदला मौसम! सुबह-शाम ठंड दिखाएगी तेवर, जानें आपके शहर का कैसा रहेगा हाल



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अफगानिस्तान और पाकिस्तान से आए पश्चिमी विक्षोभ के बाद बारिश के असर की वजह से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज हुई है. हालांकि अधिकतम तापमान भी स्थिर चल रहा है. बुधवार और गुरुवार को धूप के तेवर काफी नरम नजर आए. इसी वजह से लोगों को अब धूप अच्छी लगने लगी है. लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि शुक्रवार से पूरे यूपी में धूप के तेवर नरम होंगे. दरअसल हल्की धूप होने लगेगी. वहीं, सुबह, शाम और रात में ठंड का एहसास होगा. खास तौर पर सुबह 3 बजे से लेकर 5 बजे के बीच जो लोग बाहर निकलेंगे, उनको हल्की धुंध भी नजर आएगी. इस धुंध का आप कोहरा भी कह सकते हैं.

मोहम्मद दानिश ने बताया कि इस साल सर्दी का रिकॉर्ड टूटेगा या सर्दी सामान्य रहेगी इसकी रिपोर्ट आने वाली है. रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि नवंबर, दिसंबर और जनवरी इन तीन महीने में सर्दी इस साल पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ेगी या सामान्य रहेगी. उन्होंने बताया कि रविवार तक मौसम इसी तरह बना रहेगा. फिलहाल कोई बड़ा बदलाव होता हुआ नजर नहीं आ रहा है.

आज यूपी में ऐसा रहेगा तापमानमौमस विभाग के मुताबिक, लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस, तो न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. बाराबंकी, हरदोई, कानपुर, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से लेकर 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस से लेकर 20 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वहीं, फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, अयोध्या, फुरसतगंज, गाजीपुर और फतेहगढ़ में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से लेकर 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. इन जिलों का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस लेकर 22 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.

यही नहीं, बस्ती, झांसी, उरई, हमीरपुर, बरेली शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से लेकर 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. वहीं, इन जिलों में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस से लेकर 19 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.

इसके अलावा मथुरा, चित्रकूट, हाथरस, आजमगढ़, गोंडा में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से लेकर 32 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान है. जबकि इन जिलों का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. अगर बात गाजियाबाद, हापुड़ और नोएडा की करें तो इन जिलों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस, तो न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
.Tags: IMD forecast, Local18, UP Weather, UP weather alertFIRST PUBLISHED : October 20, 2023, 07:45 IST



Source link

You Missed

CM Nitish Kumar, Amit Shah hold closed-door meeting on seat-sharing deal
Top StoriesSep 18, 2025

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए क्षेत्रीय बंटवारे पर सीट शेयरिंग समझौते पर चर्चा के लिए नीतीश कुमार और अमित शाह ने बंद दरवाजे के बीच बैठक की।

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को पटना में एक होटल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह…

Ponguleti Dares KTR to Prove BRS Strength in JH Bypoll
Top StoriesSep 18, 2025

पोंगुलेटी ने केआरटी को झारसिंगमपुर उपचुनाव में बीआरएस की ताकत साबित करने की चुनौती दी

नलगोंडा: राजस्व मंत्री पोंगलेटी श्रीनिवास रेड्डी ने गुरुवार को बीआरएस के कार्यस्थल के अध्यक्ष के टी आरामा राव…

Scroll to Top