Uttar Pradesh

UP Weather : यूपी में बादलों ने डाला लंगर, आज आफत वाला अलर्ट, पूरी कसक निकालेगा मानसून

Last Updated:August 14, 2025, 02:01 ISTUP Weather 14 August : यूपी में मानसून पीक पर है. काले-काले बादलों ने लंगर डाल रखा है. कई दिनों से मौसम सुहाना बना हुआ है. भादों में बदरा सावन की कसक पूरी करते हुए दिख रहे हैं. आज भी मौसम रंगीन रहेगा.यूपी में मौसम होगा सुहावनावाराणसी. यूपी में मानसून अपने सबाब पर है. काले बादल डरा रहे हैं और आसमान से बरसती बारिश आफत बनकर लोगों को सता भी रही है और मजे भी करा रही है. 14 अगस्त को भी यूपी में मौसम सुहावना बना रहेगा. इस दौरान पश्चिमी यूपी के कई जिलों में भारी बारिश होगी जबकि पूर्वी यूपी में भी बादलों की आवाजाही दिखाई देखी. आज कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में मौसम की मस्ती के बीच सावधानी भी जरूर बरतें. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, बुधवार को यूपी के दोनों ही संभाग के 25 जिलों में भारी बारिश की चेतवानी है. IMD ने इसको लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है.

इन जिलों में सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कासगंज, मैनपुरी, इटावा, औरया, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल, शाहजहांपुर, बदायूं, जालौन, झांसी और ललितपुर में अच्छी खासी बारिश की संभावना है. इन जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने का भी अलर्ट है.

यहां भी बारिश
बुधवार को राजधानी लखनऊ में भी बारिश की संभावना है. यहां सुबह से बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और बूंदाबांदी का दौर भी देखने को मिल सकता है. कानपुर में भी हल्के बादल छाए रहेंगे. इस दौरान बादलों के गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई दे सकती है. दिल्ली से सटे नोएडा में मौसम सुहावना होगा. बारिश के कारण यहां तापमान में भी कमी आएगी, जिससे लोगो को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है. गाजियाबाद में भी मौसम खुशनुमा होगा. यहां हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं.

अगले 2 दिन ऐसा ही रहेगाबनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अगले दो दिनों तक पश्चिमी यूपी में तो अच्छी बारिश होगी लेकिन पूर्वी यूपी के जिलों में तीखी धूप के कारण कई जिलों में उमस भरी गर्मी का सितम दिखाई देगा. अगले 48 घण्टे के दौरान यूपी के कई जिलों में तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक कम होगा. उसके बाद फिर उसमें थोड़ी तेजी देखने को मिलेगी.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :August 14, 2025, 02:01 ISThomeuttar-pradeshयूपी में बादलों ने डाला लंगर, आज आफत वाला अलर्ट, पूरी कसक निकालेगा मानसून

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 21, 2025

बुलंदशहर के कीरतपुर गांव में 20 दिन में 4 मौतें, 100 से ज्‍यादा बुखार से पीड़‍ित, 10 गंभीर, आखिर ये क्‍या हो रहा है?

Last Updated:November 21, 2025, 16:36 ISTबुलंदशहर में थाना छतारी क्षेत्र के गांव कीरतपुर में डेंगू का कहर लगातार…

Scroll to Top