उत्तर प्रदेश में मौसम बेईमान हो चला है. हथिया नक्षत्र (Hathiya Nakshtra) शुरू होने के बाद भी कहीं धूप तो कहीं थोड़े बादल नजर आ रहें हैं. इन सब के बीच कभी मौसम सामान्य हो रहा है तो कभी चिलचिलाती धूप मई की दुपहरिया का अहसास करा रही है. भारतीय मौसम विभाग यानी आईएमडी से मिले ताजा अपडेट के मुताबिक 28 सितंबर को मौसम की यह आंख मिचौली जारी रहेगी.
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में छिटपुट बादलों के आवाजाही के बीच हल्के से मध्यम बारिश के साथ बिजली की गरज चमक भी सुनाई देगी. पूर्वानुमान है आज झांसी, जालौन, महोबा, हमीरपुर, जालौन, बांदा और चित्रकूट में आकाशीय बिजली अपना कहर दिखा सकती है. वहीं इन जिलों में हल्की बारिश की भी सभावना है. इसके अलावा आगरा, फिरोजाबाद, कासगंज, मैनपुरी, एटा, फर्रुखाबाद, हरदोई, बरेली, पीलीभीत, रामपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, सीतापुर, गोंडा, श्रावस्ती, बस्ती, गोरखपुर, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया और बलरामपुर के आसमान में काले बादलों की आवाजाही दिखेगी. सोमवार (29 सितंबर) से दूसरे अन्य जिलों में भी काले बादलों का परेड नजर आएगा.
लखनऊ के आसपास के क्षेत्रों में भी मौसम की यह आंख मिचौली जारी रहेगी. रविवार को राजधानी लखनऊ में मौसम सामान्य रहने वाला है. यहां अधिकतम तापमान आज 34 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा. 30 सितंबर से लखनऊ में बारिश की संभावना है, जिससे यहां मौसम सुहावना होगा. वहीं आज अयोध्या, रायबरेली, अमेठी, कानपुर और बाराबंकी में भी धूप खिली रहेगी. इस दौरान इन जिलों में भी अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आस पास होगा. इसके अलावा नोएडा में भी आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा. वहीं गाजियाबाद में भी मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है.
मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बीते 24 घंटे में पूर्वी यूपी के साथ पश्चिमी यूपी में भी कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है. इसके साथ ही कहीं कहीं बादलों के गड़गड़ाहट की आवाज भी सुनाई दी है. अगले 3 से 4 दिनों तक यूपी में मौसम का ये खेल जारी रहेगा.

