UP Weather: यूपी में 24 घंटे बाद यू टर्न लेगा मौसम, आंधी-तूफान के साथ बारिश का आसार, IMD का कई जिलों में अलर्ट जारी

admin

पुणे और दिल्ली से बिहार के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, घर आना होगा आसान

उत्तर प्रदेश में मौसम मई का महीना जाते जाते फिर यूपी वालो को बारिश के छींटों से भिगयेगा.भारतीय मौसम विभाग ने इसका पूर्वानुमान जारी किया है. जिसके मुताबिक,29 मई से पूर्वी और पश्चिमी यूपी में न सिर्फ काले बादलों का डेरा होगा बल्कि गरज चमक के साथ बारिश भी हो सकती है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी. यज दौर दो से तीन दिनों तक बना रहेगा.

आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार (28 मई) को यूपी के 20 जिलों में हल्की बारिश का अनुमान है.इसमे मिर्जापुर,सोनभद्र,वाराणसी, चंदौली,गाजीपुर,मऊ,आजमगढ़,बलिया,देवरिया,कुशीनगर, गोरखपुर, महराजगंज,संतकबीरनगर नगर,अंबेडकर नगर,बस्ती,गोंडा,बलरामपुर, सिद्धार्थनगर,श्रावस्ती और बहराइच में गरज चमक के बीच बारिश का अनुमान है.इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है.हालांकि पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं 29 मई से दोनों ही संभाग में बारिश का अनुमान जताया जा रहा है.

वेस्ट यूपी में बारिश के आसारबीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की अगले 48 घण्टे में पश्चिमी यूपी में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस का उछाल आ सकता है. हालांकि पूर्वी यूपी में अगले 5 दिनों तक तापमान में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है. उसके बाद इसमें बदलाव देखा जा सकता है.

मंगलवार को इन जिलों में हुई बारिशयूपी में मंगलवार को गाजीपुर और बहराइच में कहीं कहीं हल्की बारिश के छींटे पड़े. हालांकि कुछ जिलों में नम हवाओं के कारण लोगों को शाम होने के साथ गर्मी से राहत मिली.

झांसी में पारा 41 पारयूपी में सबसे ज्यादा तापमान झांसी में रिकॉर्ड हुआ.यहां अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस रहा.इसके अलावा आगरा,बांदा, वाराणसी, मुरादाबाद में भी उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल और परेशान नजर आए.हालांकि एक जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से कम रिकॉर्ड हुआ.

शहरअधिकतमन्यूनतमAQIलखनऊ37.927.2116आगरा39.026.7 59कानपुर38.028.0  66मेरठ36.624.4  82वाराणसी37.127.6    42

Source link