वाराणसी. यूपी वालों का बारिश फिलहाल पीछा नहीं छोड़ने जा रही. प्रदेश में काले-काले बदरा आज (बुधवार) भी जमकर बरसेंगे. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इसकी संभावना जताई है. अनुमान है कि 30 जुलाई को पूर्वी यूपी के साथ पश्चिमी यूपी के कई जिलों में झमाझम बारिश होगी. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. ऐसे में लोगों को थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है. IMD के मुताबिक, बुधवार (30 जुलाई) को प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा, करीब 40 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.
यहां ज्यादा तांडवIMD के हिसाब से 30 जुलाई को आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरय्या, जालौन, झांसी, ललितपुर, कानपुर, महोबा, हमीरपुर, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कुशीनगर, प्रयागराज, सोनभद्र और मिर्जापुर में बदल जमकर बरसेंगे. वाराणसी, चन्दौली, गाजीपुर, जौनपुर, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, उन्नाव, हरदोई, कन्नौज, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, अलीगढ़, बुलंदशहर और मथुरा में बादलों की आवाजाही के बीच आकाशीय बिजली गिरेगी. कई जिलों में बारिश के छींटे भी पड़ सकते हैं.
बारिश-बाधा सब फेल, श्रद्धा रही भारी! चारधाम यात्रा में लगातार आ रहे श्रद्धालु; क्या कहते हैं आंकड़ें?
कमजोर पड़ेगा मानसूनदिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में भी बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी. इस दौरान धूप-छांव का खेल चलेगा. मध्यम बारिश की भी संभावना है. बारिश के दौरान गरज-चमक की आवाज भी सुनाई दे सकती है. मंगलवार को नोएडा में अच्छी बारिश हुई. कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अगले 24 घण्टे में यूपी में बादलों की आवाजाही कम होगी और मानसून कमजोर पड़ेगा. उम्मीद है 31 जुलाई के बाद कई जिलों में फिर उमस भरी गर्मी अपना सितम ढाएगी. हालांकि अगले पांच दिनों तक फिलहाल तापमान में बहुत खास उतार नहीं देखा जाएगा. हालांकि अगस्त के पहले सप्ताह में फिर यूपी में अच्छी बारिश के आसार बन सकते हैं.