UP Weather Update: यूपी में झमाझम बरसेंगे बादल, 25 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अपने जिले का हाल

admin

authorimg

लखनऊः उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से मानसून का असर दिखने लगा है. सूबे के अधिकांश जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने कानपुर, मथुरा, आगरा, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, मैनपुरी, इटावा, औरेया, जालौन सहित प्रदेश के 25 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.एक तरफ जहां बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं दूसरी तरफ किसानों के चेहरे भी खिले हुए हैं.हालांकि कई जगहों पर बारिश संबंधित घटनाएं भी शामने आई हैं. बहराइच जिले में बिजली गिरने से एक मासूम की मौत हो गई.यूपी के हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, कानपुर नगर, एटा, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरेया और जालौन में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. भारत के अधिकांश हिस्सों में जुलाई में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी ने मध्य भारत, उत्तराखंड व हरियाणा में बाढ़ से सतर्क रहने को कहा है.

Source link