Uttar Pradesh

UP Weather Update: यूपी में इस सप्ताह अभी और गिरेगा तापमान, इन जिलों में ज्यादा बढ़ेगी ठंड


अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ:उत्तर प्रदेश में इस सप्ताह अभी और गिरेगा तापमान, खास तौर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में ज्यादा सर्दी रहेगी और तापमान भी लगभग 12 से 11 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान गिरने का पूर्वानुमान है. जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान 15 से 16 डिग्री सेल्सियस तक जाने का पूर्वानुमान है. बात करें उत्तर प्रदेश के जिलों में आज के मौसम की तो आज सुबह धूप रहेगी, जबकि शाम होते-होते सर्द हवाएं चल लग जायेंगी और रात का तापमान गिरने की वजह से रात में लोगों को सर्दी का एहसास होगा.

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि इस बार सर्दी सामान्य ही रहने का पूर्वानुमान है. इस पूरा सप्ताह न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. मौसम अभी इसी तरह बना रहेगा. दोपहर में धूप और शाम से लेकर रात तक ठंड रहेगी. यही नहीं लखनऊ में जल्द ही कोहरा देखने के लिए मिल सकता है.

मेरठ और कानपुर सबसे ठंडे जिले

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि मेरठ और कानपुर पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ठंडे जिले दर्ज हुए हैं क्योंकि यहां का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया है. उन्होंने बताया कि कानपुर का 14 डिग्री सेल्सियस जबकि मेरठ का 13 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड हुआ है. वहीं अलीगढ़ का 18 लखीमपुर का 18 और वाराणसी, गोरखपुर और बलिया का भी न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है, जबकि लखनऊ में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है.

आज ऐसा रहेगा तापमान

लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. बाराबंकी, हरदोई, कानपुर, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से लेकर 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस से लेकर 18 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, अयोध्या, फुरसतगंज, गाजीपुर और फतेहगढ़ में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से लेकर 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. इन जिलों का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस लेकर 19 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.बस्ती, झांसी, उरई, हमीरपुर, बरेली शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से लेकर 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि यहां का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस से लेकर 19 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इसके अलावा मथुरा, चित्रकूट, हाथरस, आजमगढ़, गोंडा में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से लेकर 32 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान है. जबकि इन जिलों का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. गाजियाबाद, हापुड़ और नोएडा की बात करें तो इन जिलों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.
.Tags: Hindi news, Local18, UP news, UP WeatherFIRST PUBLISHED : October 23, 2023, 08:07 IST



Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshDec 12, 2025

CM वही, लौकी नई… किसान पाठशाला में दिखी 5 फुट की लौकी, देखते ही मुख्यमंत्री योगी भी हंस पड़े

Last Updated:December 12, 2025, 22:56 ISTबाराबंकीः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धरती माता हमारा…

Tabla Lights Up Mood at Golconda Fort
Top StoriesDec 12, 2025

Tabla Lights Up Mood at Golconda Fort

Hyderabad: “I’ve always felt there’s something special about performing at a site like Golconda Fort,” said tabla exponent…

Scroll to Top