Uttar Pradesh

UP Weather Update: यूपी में इस दिन होगी झमाझम बारिश, पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जानें IMD का ताजा अपडेट

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम का रूख तेजी से बदल रहा है. कई जिलों में अब भी कोहरे का कहर जारी है. वहीं दूसरी तरफ खिली धूप के कारण कुछ जगहों पर लोगों को ठंड से राहत भी मिली है. इस बीच जनवरी महीने में बारिश को लेकर भी मौसम विभाग की ओर से ताजा अपडेट सामने आ गया है. अनुमान है 18 और 19 जनवरी को पश्चिमी यूपी के कई शहरों में हल्की बारिश भी हो सकती है. राजधानी लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक 14 जनवरी को पश्चिमी यूपी के साथ पूर्वी यूपी के कई जिलों में सुबह सवेरे घना कोहरा देखने को मिलेगा. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.अनुमान है कि बुधवार को 28 जिलों में 100 से 500 मीटर की दृश्यता वाला कोहरा छाया रहेगा. इन जिलों में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, बागपत, मुरादाबाद, संभल, बदायूं, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकुट और प्रयागराज में घना कोहरा नजर आएगा.

यहां तापमान में आएगी गिरावटइसके अलावा वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, सोनभद्र, जौनपुर, सुल्तानपुर, बलिया, मऊ और आस पास के जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में आज थोड़ी गिरावट देखी जा सकती है. हालांकि इन जिलों में आज धूप खिली रहेगी, लेकिन दिन और रात के समय ठंड का सितम भी देखने को मिलेगा.

दो दिन बाद लखनऊ में दिखेगा कोहराराजधानी लखनऊ में दो दिन बाद फिर घना कोहरा दस्तक देगा. मौसम विभाग ने इसकी संभावना जताई है. अनुमान है कि बुधवार को लखनऊ में मौसम साफ होगा. आज यहां न्यूनतम तापमान 6 और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा. वहीं बात दिल्ली से सटे नोएडा की करें तो आज वहां सुबह के समय हल्का कोहरा नजर आएगा. अनुमान है कि नोएडा में आज न्यूनतम तापमान 5 और अधिकतम 18 डिग्री सेल्सियस के करीब होगा. धीरे-धीरे नोएडा वालों को भी ठंड से राहत की उम्मीद है.

नए पश्चिमी विक्षोभ से मौसम लेगा यूटर्नबनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 15 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर रहा है. इसके अलावा दो दिनों तक यहां बूंदाबांदी के आसार भी है. इसके कारण मौसम में उतार-चढ़ाव की स्थिति भी बनी रहेगी.

Source link

You Missed

Scroll to Top