Uttar Pradesh

UP Weather Update: यूपी में अगले तीन दिनों तक हल्की बारिश के आसार, आज रात से ठंड देगी दस्तक


अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज यानी शुक्रवार से रात को सर्दी का एहसास होने लग जाएगा. रात में कोहरा भी दस्तक दे सकता है. इसके अलावा फिलहाल अगले तीन दिनों तक रुक रुक कर हल्की बारिश के होने का भी पूर्वानुमान है. लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि फिलहाल तापमान अब स्थिर रहेगा. तापमान में कोई बदलाव होता हुआ नजर नहीं आ रहा है.

मेरठ में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है, जिस वजह से मेरठ और उसके आसपास रात में लोगों को सर्दी का एहसास होने लगा है. रात में कोहरा भी अब दस्तक दे सकता है. उन्होंने बताया कि फिलहाल अभी बेहद हल्की बौछारें हो सकती हैं. इसके बाद यह सिलसिला थम जाएगा.

आज अपने जिले का तापमान यहां देखें

लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. बाराबंकी, हरदोई, कानपुर, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से लेकर 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से लेकर 24 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, अयोध्या, फुरसतगंज, गाजीपुर और फतेहगढ़ में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से लेकर 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. इन जिलों का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस लेकर 24 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.बस्ती, झांसी, उरई, हमीरपुर, बरेली शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से लेकर 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि यहां का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से लेकर 18 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इसके अलावा मथुरा, चित्रकूट, हाथरस, आजमगढ़, गोंडा में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से लेकर 34 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान है. जबकि इन जिलों का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. गाजियाबाद, हापुड़ और नोएडा की बात करें तो इन जिलों का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.
.Tags: Hindi news, Local18, Lucknow news, UP news, UP WeatherFIRST PUBLISHED : October 6, 2023, 07:09 IST



Source link

You Missed

Security forces foil drone-based heroin smuggling attempt along India-Pakistan border
Top StoriesOct 27, 2025

भारत-पाकिस्तान सीमा के पास ड्रोन के माध्यम से हेरोइन तस्करी की कोशिश को नाकाम करने में सुरक्षा बल सफल हुए

जम्मू: अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास यहां सुरक्षा बलों ने सोमवार को एक बड़े नशीले पदार्थ तस्करी प्रयास को…

Scroll to Top