Uttar Pradesh

UP Weather Update: यूपी के इन जिलों में आज और कल होगी भारी बारिश, बिजली गिरने का भी है पूर्वानुमान



अंजलि सिंह राजपूत, लखनऊ: दक्षिणी पश्चिमी झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ में कम दबाव के क्षेत्र में 7.6 किलोमीटर ऊपर तक एक चक्रवात फैला हुआ है, जिसका असर अगले दो दिनों तक उत्तर प्रदेश में देखने के लिए मिलेगा. लखनऊ समेत पूर्वी हिस्से में आने वाले ज्यादातर जिलों में मंगलवार और बुधवार को भारी बारिश का पूर्वानुमान है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के केंद्रीय भाग में भी अगले दो दिनों तक बारिश हो सकती है.

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि मंगलवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिन जिलों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है. उनमें वाराणसी, जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर, गोरखपुर, कुशीनगर और देवरिया शामिल हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के केंद्रीय भाग में आने वाले जिले जैसे इटावा, चित्रकूट, बाराबंकी,औरैया, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, हमीरपुर, हरदोई, जालौन, झांसी, कन्नौज, कानपुर, लखीमपुर, ललितपुर, लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव और सीतापुर में भी अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान है. कुछ एक जिलों में बिजली गिरने का भी पूर्वानुमान है.

मोहम्मद दानिश ने बताया कि अगले दो दिनों तक उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी. वहीं न्यूनतम तापमान में भी एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मेरठ में अक्टूबर के महीने में ही न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है, जोकि पिछले 20 सालों का रिकॉर्ड है. लंबे वक्त बाद ऐसा देखा गया है जब मेरठ में न्यूनतम तापमान अक्टूबर के महीने में ही 20 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. पूरे उत्तर प्रदेश में सबसे ठंडा जिला मेरठ इन दिनों है.

आज अपने जिले का तापमान यहां देखें लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. बाराबंकी, हरदोई, कानपुर, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से लेकर 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से लेकर 24 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.

फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, अयोध्या, फुरसतगंज, गाजीपुर और फतेहगढ़ में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से लेकर 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. इन जिलों का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस लेकर 24 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.बस्ती, झांसी, उरई, हमीरपुर, बरेली शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से लेकर 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि यहां का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस से लेकर 20 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.


इसके अलावा मथुरा, चित्रकूट, हाथरस, आजमगढ़, गोंडा में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से लेकर 34 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान है. जबकि इन जिलों का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. गाजियाबाद, हापुड़ और नोएडा की बात करें तो इन जिलों का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.
.Tags: Lucknow news, UP news, UP Weather, UP weather alertFIRST PUBLISHED : October 3, 2023, 07:26 IST



Source link

You Missed

Air India crash sole survivor battles severe PTSD after losing brother
WorldnewsNov 4, 2025

एयर इंडिया की दुर्घटना का एकमात्र जीवित बच्चा भाई को खोने के बाद गंभीर पोस्ट ट्रॉमैटिक स्ट्रेस से जूझ रहा है

न्यूयॉर्क, 12 जून 2025 – एयर इंडिया की दुर्घटना का एकमात्र जीवित शिकार, विश्वासखुमार रामेश ने बीबीसी न्यूज़…

anil mishra
Uttar PradeshNov 4, 2025

पंद्रह साल से नहीं छुई कैंची…..कौन हैं ये शख्स जिनकी मूंछें बनी हुई हैं सुल्तानपुर की पहचान? पढ़ें इनकी कहानी

कुछ लोगों का शौक इतना अनोखा होता है कि वही उनकी पहचान बन जाता है. सुल्तानपुर के एक…

Scroll to Top