उत्तर प्रदेश का मौसम फिर से बदलने वाला है. कल यानि 4 नवम्बर को प्रदेश के 8 से अधिक जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. जिससे तापमान में गिरावट आएगी और ठंड बढ़ेगी.
उत्तर प्रदेश में फिर आसमान में काले बादल नजर आएंगे. मौसम विभाग यानी आईएमडी ने इसकी संभावना जताई है. अनुमान है देव दीपावली से पहले 4 नवम्बर को पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बूंदाबांदी होगी. जिसके कारण कई जिलों में न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक कम होगा. बता दें कि बीते दिनों मोंथा चक्रवात के कारण पूर्वी यूपी के साथ पश्चिमी यूपी के कई जिलों में लगातार बारिश का सिलसिला देखने को मिला था.
लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार 3 नवम्बर को पूर्वी यूपी के साथ पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग ने सभी 75 जिलों को ग्रीन जोन में रखा है. वहीं 4 नवम्बर को पश्चिमी यूपी के 8 जिलों में काले बादल नजर आएंगे. इस दौरान हल्की बूंदाबांदी के आसार भी हैं. इन जिलों में आगरा, झांसी, ललितपुर, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, जालौन, और या में मौसम का बदला बदला रूख दिखेगा. वहीं पूर्वी यूपी में 4 नवम्बर को मौसम सामान्य रहने वाला है.
उत्तर प्रदेश में पछुआ हवाएं शुरू हो गई है. प्रदेश में अब पछुआ हवाएं चल रही है. जिसके कारण अलग-अलग जिलों में अधिकतम तापमान में उछाल आएगा. बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अगले 24 घंटे में यूपी के कई जिलों में 2 डिग्री सेल्सियस तक अधिकतम तापमान बढ़ सकता है. उसके बाद उसमें कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा.
नोएडा से गोरखपुर तक ऐसा होगा मौसम. आईएमडी से मुताबिक, सोमवार को राजधानी लखनऊ में मौसम साफ होगा. आज तहां अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस के करीब होगा. वहीं नोएडा में भी आज मौसम सामान्य रहने वाला है. इसके अलावा गाजियाबाद, गोरखपुर, वाराणसी, अमेठी, रायबरेली, मथुरा, मिर्जापुर, अयोध्या, कानपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, आजमगढ़, अलीगढ़, रायबरेली, रामपुर, बरेली सहित यूपी के अन्य जिलों में आज मौसम में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा.

