Uttar Pradesh

UP Weather update: सुबह रहेगा मौसम साफ, दोपहर बाद होगी जमकर बारिश, प्रदेश के मौसम का जानें हाल



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. प्रदेश के कई जिलों में आज सुबह मौसम साफ रहेगा, लेकिन दोपहर बाद बदरा जमकर बरसेंगे. यानी सुबह धूप खिलेगी और दोपहर बाद बारिश होने का पूर्वानुमान है. कई जिले ऐसे भी हैं, जहां आज मौसम थोड़ा साफ रहेगा. हालांकि देर शाम बाद भी कुछ जिलों में बारिश होने का पूर्वानुमान है. बात करें उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की तो लखनऊ में गुरुवार को दोपहर बाद जब मौसम बिगड़ा तो लगभग 3.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक राजधानी लखनऊ में आज शुक्रवार अधिकतम तापमान 30 से 34 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 28 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. यानी आज अधिकतम और न्यूनतम दोनों ही तापमान में बढ़ोतरी होगी. आज राजधानी लखनऊ में सुबह मौसम साफ रहेगा, दोपहर या शाम के बाद हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है. यही नहीं, दिनभर बादलों की आवाजाही लगी रहेगी. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बादलों की आवाजाही आज रहेगी. कहीं पर हल्की बारिश तो कहीं पर तेज बारिश का भी पूर्वानुमान है.

कुछ जिलों में आज हल्की बारिश

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि मॉनसून सक्रिय है, ऐसे में गरज चमक के साथ पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में आज हल्की बारिश के आसार हैं. प्रदेश के जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बहुत ज्यादा बदलाव होता नजर नहीं आ रहा है.

लगातार बढ़ रही है उमस

लखनऊ में गुरुवार को बारिश के बाद अधिकतम ह्यूमिडिटी 89 प्रतिशत और न्यूनतम ह्यूमिडिटी 72 प्रतिशत तक रिकॉर्ड की गई थी. आज भी स्थिति ऐसी ही रह सकती है. यही नहीं शहर में इन दिनों बारिश के बाद उमस से लोगों का हाल बेहाल है.

हरदोई में रिकॉर्ड बारिश

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में हरदोई में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है. हरदोई में 54 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि बहराइच में 0.4, बांदा में 7 सुल्तानपुर में 1, बरेली में 19, शाहजहांपुर में 2.2, मुरादाबाद में 11, मुजफ्फरनगर में 14 और मेरठ में 34 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है.

आज ऐसा रहेगा जिलों का तापमान

शुक्रवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तापमान में बढ़ोतरी होती नजर आ रही है. मौसम केंद्र के मुताबिक हरदोई, कानपुर, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, बहराइच, प्रयागराज, फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, अयोध्या, फुरसतगंज, गोरखपुर और बस्ती यह जिले ऐसे हैं, जिनमें अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस से लेकर 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. जबकि झांसी, उरई, हमीरपुर, बरेली, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, बुलंदशहर और अलीगढ़ में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. दिल्ली एनसीआर का हिस्सा माने जाने वाले गाजियाबाद और नोएडा में आज अधिकतम तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है.
.Tags: Local18, Lucknow news, Weather forecastFIRST PUBLISHED : July 07, 2023, 07:40 IST



Source link

You Missed

Hamas returns Israeli soldier Hadar Goldin's remains after more than 4,000 days
WorldnewsNov 9, 2025

हामास ने चार हजार से अधिक दिनों के बाद इज़राइली सैनिक हदर गोल्डिन के अवशेष वापस कर दिए

न्यूयॉर्क, 9 नवंबर, 2025 – इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को घोषणा की कि हामास ने…

Scroll to Top