Uttar Pradesh

UP Weather Update: पूर्वी से लेकर पश्चिम उत्तर प्रदेश के जिलों में आज दिन भर होगी बारिश! मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार की सुबह 4:30 बजे से शुरू हुई बारिश का सिलसिला अभी तक जारी है. यहां काफी भारी बारिश हो रही है. लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से बुधवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया था. मौसम केंद्र ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में भी भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में दिन भर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. कहीं पर लगातार, तो कहीं पर रुक-रुक कर बरसात होगी.

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक सोमवार और मंगलवार को मॉनसून धीमा हुआ था, लेकिन बारिश फिर भी रुक-रुक कर हो रही थी. अब बुधवार से बारिश का सिलसिला जोर पकड़ेगा. कहीं तेज बारिश, तो कहीं दिन भर बारिश होगी. कुछ जिले ऐसी भी हैं जहां पर हल्की बारिश की संभावना है. उन्होंने बताया कि फिलहाल अब एक-दो दिन तक लगातार मौसम इसी तरह बना रहेगा.

इन जिलों में होगी ज्यादा बारिश

लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक पिछले 24 घंटे में इटावा, वाराणसी, फुरसतगंज, बस्ती और हमीरपुर के साथ ही शाहजहांपुर में ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा, आगरा में भी 24 घंटे के दौरान भारी बारिश हुई है. उन्होंने बताया कि बुधवार को लखनऊ समेत इन जिलों के साथ ही दूसरे जिलों में भी बारिश अच्छी रिकॉर्ड होने का पूर्वानुमान है.

लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक बुधवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस. जबकि, न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. इसके अलावा, प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बुधवार को गरज चमक के साथ तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए जारी चेतावनी

बात करें अधिकतम तापमान की तो कानपुर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस जबकि इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, वाराणसी, बहराइच, प्रयागराज, बांदा, सुल्तानपुर, अयोध्या, फुरसतगंज और गाजीपुर में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस से लेकर 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. बस्ती, झांसी, हमीरपुर, बरेली, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से लेकर 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है.

वहीं, एनसीआर में आने वाले नोएडा और गाजियाबाद में अधिकतम तापमान बुधवार को 29 से 32 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.
.Tags: Local18, Lucknow news, Up news in hindi, Weather UpdateFIRST PUBLISHED : July 05, 2023, 07:30 IST



Source link

You Missed

Zohran Mamdani becomes NYC's first Muslim mayor amid global reactions
WorldnewsNov 6, 2025

ज़ोहरन मामदानी न्यूयॉर्क शहर के पहले मुस्लिम मेयर बने हैं; वैश्विक प्रतिक्रियाओं के बीच

न्यूयॉर्क शहर के पहले मुस्लिम मेयर बने ज़ोहरान मामदानी की ऐतिहासिक जीत ने दुनिया भर में प्रतिक्रियाएं उत्पन्न…

Centre suspends notice to dissolve Panjab University Senate and Syndicate
Top StoriesNov 6, 2025

केंद्र ने पंजाब विश्वविद्यालय की सीनेट और सिंडिकेट को भंग करने के लिए नोटिस को स्थगित कर दिया है

पंजाब विश्वविद्यालय में छात्रों की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए, मंत्रालय ने विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ इस…

Scroll to Top