अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मौसम हर 24 घंटे में बदल रहा है. कभी तेज गर्मी और गर्म हवाएं चल रही हैं तो कभी ठंडी हवाएं चलने के साथ ही बूंदाबांदी और गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है. अब एक बार फिर से अगले दो दिनों तक उत्तर प्रदेश में मौसम खराब होने की आशंका है.

लखनऊ मौसम केंद्र के अनुसार शनिवार और रविवार को लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में खास तौर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ तेज बारिश होगी. तूफान चलने का भी पूर्वानुमान जारी किया गया है. यानी हवाएं 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी. कहीं कहीं पर ओले गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है. लखनऊ मौसम केंद्र ने लोगों को इस दौरान घरों में ही रहने का सलाह दी है.

46 जिलों में बारिश का अलर्टलखनऊ मौसम केंद्र के अनुसार 46 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. कल बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, कानपुर देहात, कानपुर शहर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में तेज बारिश के साथ ही बिजली गिरने की भी आशंका है.

पाकिस्तान से आ रही आफतलखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि यूपी में दोपहर बाद मौसम बिगड़ने की आशंका है. इस दौरान तेज हवाएं चलने की आशंका है. उन्होंने यह भी बताया कि मौसम बिगड़ने की बड़ी वजह यह है कि मध्य प्रदेश और पाकिस्तान से एक पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है, उसी वजह से मौसम बिगड़ेगा.
.Tags: Bad weather, Local18, Lucknow news, Rain Alert in UP, Uttar Pradesh News Hindi, Weather UpdateFIRST PUBLISHED : March 29, 2024, 21:32 IST



Source link