अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बारिश न होने की वजह से गर्मी और उमस लगातार बढ़ रही है, जिस वजह से लखनऊ वाले बेहाल हैं. लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में बाराबंकी, हरदोई, कानपुर, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया और बहराइच में शून्य मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. जबकि प्रयागराज में 1.3 मिलीमीटर, झांसी में 1 मिलीमीटर, आगरा में 4 मिलीमीटर और अलीगढ़ में 8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. बाकी अन्य जिलों के साथ ही लखनऊ में जीरो मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि लखनऊ में ह्यूमिडिटी 89 फीसदी रिकॉर्ड की गई है. यही नहीं लखनऊ का अधिकतम तापमान सोमवार को 35 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहा.

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि मंगलवार को लखनऊ के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी. अधिकतम तापमान लगभग 35 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. उन्होंने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश होगी, लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश होगी. उन्होंने बताया कि अब लगभग सभी जिलों में एक बार फिर से तापमान बढ़ने लगा है. मॉनसून की गति धीमी होने की वजह से उमस और गर्मी बढ़ रही है. अभी एक-दो दिन लगेगा मौसम को बदलने में, मॉनिटरिंग की जा रही है.

आज इन जिलों में होगी बारिश

मगंलवार को आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, औरैया, बदायूं, बागपत, बांदा, बुलंदशहर, चित्रकूट, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गौतमबुध नगर, गाजियाबाद, हमीरपुर, हापुड़, हाथरस, जालौन, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, कौशांबी, ललितपुर, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मिर्जापुर, प्रयागराज, संभल, शामली, सोनभद्र और इसके आसपास के क्षेत्रों में अच्छी बारिश होगी.

इतना रहेगा तापमान

लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक, बाराबंकी, हरदोई, कानपुर, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, बहराइच, प्रयागराज, फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, अयोध्या, फुरसतगंज, गोरखपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी और हमीरपुर में अधिकतम तापमान 30 से लेकर 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि बरेली, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं गाजियाबाद और नोएडा जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 30 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. मथुरा और चित्रकूट में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस लेकर 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
.Tags: Local18, Lucknow news, UP weather alertFIRST PUBLISHED : July 18, 2023, 07:33 IST



Source link