लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में शनिवार की सुबह हल्की बारिश ने लोगों को भीषण उमस जैसी स्थिति से कुछ राहत दी. बादल छाने और हल्की बूंदाबांदी के बाद लोग अब तेज बारिश की उम्मीद कर रहे हैं, ताकि गर्मी और उमस जैसी स्थिति से निजात मिल सके. लखनऊ के साथ-साथ नोएडा, गाजियाबाद तक में मौसम में बदलाव होता दिख रहा है. पूर्वांचल में भी मॉनसून के एक बार फिर तेज होने के संकेत मिल रहे हैं. लखनऊ के आसमान में आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. सुबह 5 बजे के बाद रुक-रुक कर हल्की बूंदाबांदी हो रही है.
वहीं 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हवा के कारण मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को सुहाना अहसास करा रही थी. हालांकि, 84 फीसदी ह्यूमिडिटी और सुबह 8 बजे ही 31 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान लोगों को उमस का भी अहसास कराता रहा. दिन में मौसम के भारी रहने और बारिश की उम्मीद जताई गई है. शनिवार को शहर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहने का अनुमान है.
गाजियाबाद में दिखने लगा बादलों का असरनोएडा में दिन में भारी मौसम रहने का अनुमान है. दिन में बादल छाए रहने और हल्की बारिश का अनुमान है. गाजियाबाद में बादलों का असर दिखने लगा है. इस कारण धूप से लोगों को निजात मिलती दिख रही है. वाराणसी में शनिवार को भी उमस जैसी स्थिति बनी हुई है. धूप और बादलों के बीच लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. गोरखपुर में बादल छाए हैं और धूप का असर खत्म हुआ है. इससे लोगों को काफी राहत मिली है.
बारिश के लिए अभी करना पड़ेगा थोड़ा इंतजारइससे पहले अमौसी स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने न्यूज 18 से बातचीत में बताया कि बारिश की फिलहाल कोई उम्मीद नहीं हैं. उन्होंने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आने वाले 3-4 दिनों में बारिश हो सकती है. जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों को बारिश के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक प्रदेश में मॉनसून तो एक्टिव है, लेकिन उसकी मूवमेंट दूसरी दिशा से है, जिसकी वजह से जैसी बारिश इस समय होनी चाहिए वह नहीं हो पा रही. अमूमन इस वक्त तक अच्छी बारिश देखने को मिलती है, लेकिन मॉनसून के मध्य क्षेत्र से होकर गुजरने की वजह से ऐसा नहीं हो पा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Lucknow news, Rainfall Update, UP news, UP Weather, Weather department, Weather forecastFIRST PUBLISHED : July 09, 2022, 09:52 IST
Source link
Firemen save man trapped mid-air on 10th floor after fall from Surat high-rise
AHMEDABAD: An early-morning rescue in Gujarat’s Surat saw firemen save a 57-year-old man who slipped from the 10th…

