Uttar Pradesh

UP Weather update: गर्मी से लोगों का हाल बेहाल, जानें इस हफ्ते बारिश होगी या नहीं



अंजलि सिंह राजपूत, लखनऊ: पिछले सप्ताह उत्तर प्रदेश में बारिश न होने की वजह से लोगों को भीषण गर्मी और उमस का सामना करना पड़ा, जिस वजह से लोगों को काफी परेशानी हुई. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि क्या लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश में अब बारिश होगी या नहीं और अगर होगी तो कब होगी. आपको बता दें कि लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश का ताजा अपडेट आ गया है.

उन्होंने बताया कि इस सप्ताह पूरे उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश होगी. उन्होंने बताया कि मॉनसून को लेकर जब पहली बार अपडेट आया था. तब भी यही बताया गया था कि उत्तर प्रदेश में इस बार बारिश या तो सामान्य होगी या सामान्य से कुछ कम होगी और वैसा हो भी रहा है. उन्होंने बताया कि दिल्ली, गुजरात और मुंबई जैसी बारिश तो उत्तर प्रदेश में नहीं होगी. लेकिन हां बारिश का सिलसिला अभी फिलहाल जारी रहेगा. रुक-रुक कर बारिश पूरे प्रदेश में होती रहेगी.

पिछले 24 घंटे के दौरान बाराबंकी में अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि कानपुर में 5 मिलीमीटर, गोरखपुर में 5 मिलीमीटर, बलिया में 22 मिलीमीटर, फुरसतगंज में 6 मिलीमीटर और शाहजहांपुर में 44 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. आने वाले 24 घंटे के दौरान भी कई जिलों में अच्छी बारिश का पूर्वानुमान है.झांसी रहा सबसे ठंडा लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में झांसी जिला इकलौता ऐसा जिला रहा जहां पर न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया. कह सकते हैं कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में झांसी सबसे ठंडा रहा.ऐसा रहेगा आपके शहर का हाल लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक उत्तर प्रदेश के सभी जिलों का न्यूनतम तापमान सोमवार को 25 डिग्री सेल्सियस से लेकर 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. बात करें अधिकतम तापमान की तो राजधानी लखनऊ में सोमवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.‌ वहीं बाराबंकी, हरदोई, कानपुर, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, बहराइच, प्रयागराज, फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, अयोध्या, फुरसतगंज, गोरखपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी और हमीरपुर में अधिकतम तापमान 32 से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है.

जबकि बरेली, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़, और बुलंदशहर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से लेकर 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. वहीं गाजियाबाद और नोएडा जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. मथुरा और चित्रकूट में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस लेकर 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
.Tags: Local18, Lucknow news, UP Weather, Uttar pradesh news, Weather AlertFIRST PUBLISHED : July 31, 2023, 07:52 IST



Source link

You Missed

AI could deliver cancer cures within five to 10 years, predicts Dr. Siegel
HealthOct 28, 2025

कंप्यूटर बुद्धिमत्ता (AI) के माध्यम से पांच से दस वर्षों के भीतर कैंसर का इलाज संभव हो सकता है: डॉ. सिगेल का अनुमान

कैंसर के खिलाफ लड़ाई में आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस ने एक नया कदम उठाया है और फॉक्स न्यूज़ के वरिष्ठ…

authorimg

Scroll to Top