Uttar Pradesh

UP Weather Update: गर्मी से झुलसा आगरा, तापमान 45 पार, सूरज उगल रहा आग 



हरिकांत शर्मा, आगरा. आगरा शहर में सूरज आसमान से आग बरसा रहा है. वहीं गर्मी की वजह से हीटवेब चल रही है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर रखा है. वही तापमान की भी बात की जाए तो आगरा शहर में गर्मी से हालत खराब है. 43 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच चुका है. यह हाल तो तब है जब मई के महीने में कई बार बारिश हुई है. ताजनगरी आगरा का तापमान 46 डिग्री से ऊपर पंहुचने की आशंका है. अब ऐसे में लोगों को बाहर निकलने में बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि सूरज की तपिश से बदन जलने तक की नौबत आ गई है.

विश्व की सबसे खूबसूरत इमारतों में शुमार ताजमहल भी सूरज की तपिश से तप रहा है .ताजमहल पर सूरज की किरणें ऐसी पड़ रही है कि यहां घूमने आने वाले सैलानियों की आंखें चोंधिया जाती हैं. गर्मी से हालत खराब है .सबसे ज्यादा दिक्कत विदेशी सैलानियों को हो रही है, जो ठंडे देशों से आए हैं. यहां की गर्मी विदेशी सैलानियों पर नहीं सहन हो रही है. यही वजह है कि विदेशी सैलानियों को घुमाने वाले टूरिस्ट गाइड सुबह जल्दी ताज की सैर कराते हैं या फिर शाम को ग्रुपों को लेकर पहुंचते हैं. जब सूरज अपने तेवर ढीले करता है. दोपहर में पारा 41 के पार पहुंच जाता है.

राजस्थान की तरफ से चल रही है गर्म हवाएंराजस्थान, सौराष्ट्र से चल रही गर्म हवा के कारण दिन में पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया. प्रदेश के गर्म शहरों में आगरा चौथे नंबर पर रहा. सूबे में झांसी सबसे गर्म रहा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के मुताबिक मंगलवार को तापमान 46 डिग्री के आसपास बना रह सकता है.

आपके शहर से (आगरा)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

सुबह से ही अपने तेवर बड़ा लेती है धूपसुबह 8 बजे के बाद से ही धूप के तेवर सख्त हो गए. सुबह 10 बजे धूप ऐसी चुभने लगी मानो दोपहर हो गई हो. सुबह की धूप में ही टंकी का पानी गर्म होने लगा था, जो दोपहर में खौलने लगा. दोपहर होते होते गर्मी अपने चरम पर पहुंच गई. लू के प्रकोप के कारण त्वचा झुलसती महसूस हुई. शाम को छह बजे तक लू के थपेड़े लोगों को परेशान करते रहे. वही मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो धूप अभी लोगों को और परेशान करेगी. शहर का तापमान 46 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद है.
.Tags: Agra news, UP Weather, UP weather alert, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : June 13, 2023, 08:24 IST



Source link

You Missed

Rajnath Singh to attend ADMM-Plus meet in Malaysia to boost ASEAN-India defence ties
Top StoriesOct 29, 2025

राजनाथ सिंह मलेशिया में एएएसीई-भारत रक्षा संबंधों को बढ़ावा देने के लिए एडीएमएम-प्लस बैठक में शामिल होंगे

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 1 नवंबर 2025 को कुआलालंपुर, मलेशिया में 12वें एशियाई सुरक्षा और रक्षा…

Scroll to Top