Uttar Pradesh

UP Weather Update: बारिश से लुढ़का उत्तर प्रदेश के जिलों का तापमान, जानें अगले 2 दिन कितनी होगी बरसात?



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. मॉनसून की वजह से लगातार हो रही बारिश से उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में अधिकतम तापमान लुढ़क कर नीचे आ गया है. ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक है. कुछ जिले ऐसे भी हैं जहां पर न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के नीचे आ गया है. राजधानी लखनऊ में रविवार देर रात शुरू हुई बारिश का सिलसिला सोमवार सुबह तक जारी रहा. हालांकि, रविवार को दिन में कुछ देर के लिए तेज धूप होने से शहरवासियों को उमस का सामना करना पड़ा था. लेकिन देर रात से हो रही बारिश का सिलसिला सुबह तक जारी होने की वजह से एक बार फिर से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिल गई है.

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पूरे प्रदेश में मॉनसून की बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि सोमवार और मंगलवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में हल्की बारिश होगी, लेकिन इसके बाद बारिश का सिलसिला एक बार फिर तेज हो जाएगा. बात करें लखनऊ के अधिकतम तापमान की तो सोमवार को यहां अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है.

क्या होता है ऑरेंज, येलो और रेड अलर्ट?  

मोहम्मद दानिश ने बताया कि वर्तमान में कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है. प्रदेश के कुछ जिलों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी है. उन्होंने बताया कि बहुत कम लोग होते हैं जो येलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट का मतलब क्या है, इसे जानते हैं. रेड अलर्ट का मतलब होता है मौसम केंद्र को जब बाढ़ या तूफान की आशंका होती है. जब भारी नुकसान का संदेह होता है. शासन और प्रशासन तैयारी कर ले, हालात बिगड़ने वाले हैं.

वहीं, येलो अलर्ट का मतलब होता है कि मौसम में बदलाव हो रहे हैं, निगरानी रखी जाए. मॉनिटरिंग शासन प्रशासन स्तर से भी होती रहे. हालात कभी भी बिगड़ सकते हैं. उन्होंने बताया कि ऑरेंज अलर्ट का मतलब यह होता है कि मौसम बिगड़ने वाला है, तैयारी कर लें. जैसे अपनी सुरक्षा के सभी इंतजाम कर लिए जाएं.

ऐसा रहेगा दूसरे शहरों का मौसम

लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक सोमवार को नोएडा और गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.

वहीं, कानपुर, बाराबंकी, हरदोई, लखीमपुर खीरी और गोरखपुर के अलावा वाराणसी का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से लेकर 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. जबकि, प्रयागराज, फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, अयोध्या, फुरसतगंज, गाजीपुर और बस्ती का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से लेकर 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. झांसी, हमीरपुर, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. इटावा में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
.Tags: Local18, Lucknow news, Up news in hindi, Weather updatesFIRST PUBLISHED : July 03, 2023, 09:01 IST



Source link

You Missed

Bishnoi Gang member Jagga held in US; deportation process underway
Top StoriesOct 28, 2025

बिश्नोई गैंग के सदस्य जग्गा को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया; वापसी प्रक्रिया शुरू

चंडीगढ़: गैंगस्टर जगदीप सिंह उर्फ जग्गा, जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एक सक्रिय सदस्य है और रोहित गोदारा…

INDIA bloc to release election manifesto in Patna today, Rahul likely to skip event
Top StoriesOct 28, 2025

भारतीय समूह आज पटना में चुनाव घोषणापत्र जारी करेगा, राहुल की मौजूदगी संभव नहीं है

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए INDIA गठबंधन का संयुक्त चुनावी घोषणापत्र मंगलवार शाम को जारी किया जाएगा। इस…

Scroll to Top