Uttar Pradesh

UP Weather Update: 22 जनरवरी को ऐसा रहेगा अयोध्या का वेदर, हाई अलर्ट पर लखनऊ मौसम केंद्र



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ:22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा है. ऐसे में पूरे विश्व भर की नजरें उस दिन अयोध्या पर होंगी. यही वजह है कि लखनऊ मौसम केंद्र भी हाई अलर्ट पर है. अधिकारियों और व्यवस्था करने वालों को पल-पल की जानकारी लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी जा रही है, ताकि उस दिन मौसम के हिसाब से वहां पर व्यवस्था की जा सकें. हालांकि जिस तरह से वर्तमान में उत्तर प्रदेश में शीत लहर, बेहद ठंडे दिन और घने कोहरे का अलर्ट जारी है. उस तरह से लोगों की चिंताएं बढ़ी हुई हैं.

श्रद्धालु समेत वीआईपी लोगों को भी उस दिन सर्दी का सामना करना पड़ेगा या मौसम साफ रहेगा या होगी बारिश इस संबंध में जब लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या समेत पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. सुबह के वक्त हल्का कोहरा रहने का पूर्वानुमान है, लेकिन दोपहर बाद अच्छी धूप खिलेगी. हालांकि रात में न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी. उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या और लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. किसी भी तरह की कोई बारिश का पूर्वानुमान नहीं है.

21 जनवरी तक ऐसा रहेगा मौसम

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 21 जनवरी तक पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम हल्का साफ रहेगा. ठंड से राहत मिलेगी. अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी और न्यूनतम तापमान में भी एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान है.

आज आपके जिले का तापमान

लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेत बलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस से लेकर 8 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा जबकि इन जिलों का अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस से लेकर 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई और हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, वहीं अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से लेकर 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

बरेली से इटावा तक ऐसा रहेगा मौसम

बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर समेत इटावा में न्यूनतम तापमान 3 से 2 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 17 से 18 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

नोएडा और गाजियाबाद का मौसम

आजमगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, सहारनपुर, बाराबंकी, कन्नौज और हरदोई जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 15 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
.Tags: Ayodhya ram mandir, Hindi news, Local18, UP WeatherFIRST PUBLISHED : January 18, 2024, 07:51 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

मुस्लिम समाज ने मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन, काटा केक… बोले- हम सब देश के साथ।

आगरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को मुस्लिम समाज ने धूमधाम के साथ मनाया. आगरा में प्रधानमंत्री…

J&K political leaders, including Mehbooba Mufti, allegedly placed under house arrest
Top StoriesSep 18, 2025

जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक नेताओं, जिनमें मेहबूबा मुफ्ती भी शामिल हैं, पर घर में ही नजरबंदी का आरोप लगाया गया है।

कश्मीर में एक बड़ा विवाद उत्पन्न हुआ जब 5 सितंबर को हजरतबल दरगाह में अशोक चिह्न वाला एक…

Editors Guild voices 'deep concern' over orders directing media platforms to remove content on Adani Group
Top StoriesSep 18, 2025

एडिटर्स गिल्ड ने एडानी ग्रुप पर प्रकाशित की गई सामग्री हटाने के आदेशों को लेकर ‘गहरी चिंता’ व्यक्त की है

अवाम का सच: पत्रकारों के संघ ने की सरकार की कार्रवाई की निंदा, कहा – स्वतंत्र मीडिया को…

Scroll to Top