उत्तर प्रदेश में मौसम का उलटफेर जारी है. ऐसे में कहीं काले बादल कहर बनकर टूट रहे हैं, तो कहीं भगवान सूर्य की तपिश गर्मी के प्रचंडता का अहसास करा रही है. मौसम के इस आंख मिचोली के बीच भारतीय मौसम विभाग की ओर से ताजा अपडेट भी सामने आ गया है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार (5 सितंबर) को प्रदेश के दोनों ही संभाग में बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी.
5 सितंबर को प्रदेश के 35 से ज्यादा जिलों में मध्यम से हल्की बारिश का अनुमान है. इस दौरान कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना भी है. हालांकि बिजली गिरने को लेकर मौसम विभाग ने कोई चेतावनी नहीं जारी की है. आईएमडी की ओर से दिए गए जानकारी के अनुसार आज आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, इटावा, ललितपुर, जालौन, औरया, मैनपुरी, हाथरस, अलीगढ़, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, बलिया, मऊ, देवरिया, आजमगढ़, गोरखपुर, संतकबीरनगर, अयोध्या, गोंडा, बाराबंकी और लखीमपुर खीरी में बादलों की आवाजाही के बीच बारिश होगी.
लखनऊ-नोएडा में ऐसा होगा मौसम वहीं बात राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा की करें तो आज वहां मौसम खुला और आसमान साफ होगा. जिसके कारण धूप की किरणें उमस भरी गर्मी का अहसास कराएगी. वहीं लखनऊ में भी धूप छांव का दौर देखा जाएगा. हालांकि बारिश की संभावना यहां काफी कम है. ऐसा ही मौसम बरेली, बाराबंकी, बदायूं, पीलीभीत, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, गाजियाबाद, रामपुर और मेरठ में भी देखने को मिलेगा.
तापमान में नहीं होगा खास बदलाव बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अगले 5 दिनों तक यूपी के अलग-अलग जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में फिलहाल बदलाव के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं. हालांकि बारिश का सिलसिला अगले 2 से 3 दिनों तक कहीं कम तो कहीं मध्यम जारी रहेगा. 8 सितंबर के बाद फिर यहां मॉनसून रफ्तार पकड़ सकती है. उसके बाद पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश होगी और तापमान में भी गिरावट का दौर देखा जाएगा.