UP Weather Today: यूपी में मॉनसून फिर हुआ एक्टिव, 40 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने की भी चेतावनी

admin

मेष वालों को कड़ी मेहनत का मिलेगा फल, इन जातकों के जीवन में आएगा पॉजिटिव बदलाव

यूपी में मॉनसून फिर एक्टिव हो गया है.मॉनसून की सक्रियता के कारण हर तरफ बादलों की आवाजाही देखने को मिल रही है. 24 घण्टे में प्रदेश के पूर्वी हिस्सो में बारिश ऑफत बनकर बरसी है. जिसके कारण अलग अलग शहरों में सड़के तालाब में तब्दील हो गई. 24 अगस्त को भी मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इस दौरान आकाशीय बिजली भी कहर बनकर टूट सकती है. इसके अलावा आज अधिकतम तापमान में भी 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक कि कमी देखी जा सकती है.

आईएमडी की ओर से मिले लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, यूपी में अगले 2 दिनों तक आसमान जमकर बरसने वाले हैं. 24 अगस्त (रविवार) को यूपी के 40 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी हुई है.वहीं 60 से ज्यादा जिलों में आज गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है. इसमें यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही संभाग के कई जिले शामिल हैं.

लखनऊ में भी खूब बरसेंगे बादल
24 अगस्त को राजधानी लखनऊ में बादलों की आवाजाही अच्छी खासी दिखेगी.इस दौरान यहां भी बादल जमकर बरसेंगे. इसके अलावा यहां बिजली गिरने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है.लखनऊ में यदि आज आप घर से बाहर निकल रहें हैं तो साथ में रेनकोट और छाता भी जरूर रखें.इसके साथ ही आप थोड़ी सावधानी भी बरतें

इन जिलों में बारिश का अलर्टपूर्वानुमान है कि रविवार को मथुरा,आगरा,फिरोजाबाद, मैनपुरी,इटावा,जालौन,कानपुर, औरया,कन्नौज,उन्नाव,अमेठी, रायबरेली,अयोध्या,गोंडा,सुल्तानपुर,बांदा,सिद्धार्थनगर,बलरामपुर, गोरखपुर,संतकबीरनगर, महराजगंज,कुशीनगर, देवरिया,आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी,चंदौली,गाजीपुर,मऊ,बलिया,मिर्जापुर, सोनभद्र,प्रतापगढ़,मुरादाबाद, रामपुर,बरेली,पीलीभीत और बिजनौर में भारी बारिश होगी.इस दौरान बादलों के गड़गड़ाहट की आवाज भी सुनाई देगी.

नोएडा और गाजियाबाद में भी बादलउधर दिल्ली से सटे नोएडा में भी आज मौसम सुहावना होगा. यहां भी बारिश की संभावना जताई गई है.वहीं गाजियाबाद में भी बादल नजर आएंगे.यहां हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बारिश के कारण पूरे प्रदेश में अगले 2 से 3 दिनों में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आने के भी आसार है.

Source link