उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर शुरू हो गया है. नवंबर के दूसरे सप्ताह में सुबह के समय कोहरा और रात में शीतलहर का अहसास हो रहा है. प्रदेश में न्यूनतम पारा लुढ़ककर 9 डिग्री सेल्सियस तक आ पहुंचा है, और कहीं कहीं सुबह के समय मध्यम कोहरा भी देखने को मिल रहा है. ऐसे में अब लोग ठंड से बचने के लिए शॉल और स्वेटर का भी सहारा ले रहे हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, 12 नवंबर को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि सुबह और देर रात के समय प्रदेश के कई जिलों में हल्का कोहरा दिखाई दे सकता है. 13 और 14 नवंबर को भी मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है. पूर्वानुमान है कि बुधवार को कानपुर, औरया, इटावा, कन्नौज, आगरा, फिरोजाबाद, झांसी, ललितपुर, मैनपुरी, जालौन, फरुखाबाद, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, सीतापुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, गोरखपुर, बाराबंकी, बहराइच, अयोध्या, अमेठी, कौशाम्बी और सोनभद्र में सुबह के समय हल्का कोहरा नजर आ सकता है.
मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, पहाड़ों पर बर्फबारी और पछुआ हवाओं से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ रही है. इसके अलावा कोहरा भी देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश में भी इसका असर है. अनुमान है आने वाले दिनों में धीरे-धीरे ठंड और बढ़ेगी.
लखनऊ, नोएडा, और गाजियाबाद में आज का मौसम कुछ इस तरह होगा. बुधवार को लखनऊ में सुबह के समय हल्का कोहरा नजर आएगा, लेकिन दिन चढ़ने के साथ मौसम साफ होगा. आज यहां अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस के करीब की संभावना जताई गई है, जो मंगलवार की अपेक्षा 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं नोएडा और गाजियाबाद में भी सुबह के समय हल्का कोहरा दिखाई देगा, और तापमान में कमी से लोगों को ठंड का अहसास भी होगा. वहीं दिन में यहां मौसम सामान्य रहने वाला है.
कानपुर में सबसे कम तापमान मौसम विभाग की ओर से मिले आकंड़े के मुताबिक, मंगलवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान कानपुर में दर्ज हुआ. यहां न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं कई अन्य जिलों में भी न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा. इसके अलावा फुर्सतगंज में 500 मीटर की दृश्यता वाला कोहरा भी मंगलवार को छाया रहा.

