Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश मौसम आज: यूपी में जमकर बरसेंगे मेघ, नोएडा से झांसी तक काले बादल जानें आईएमडी का लेटेस्ट अपडेट

उत्तर प्रदेश में फिर से काले बादलों ने डेरा डाला हुआ है. आसमान में बादलों की आवाजाही के कारण मौसम सुहावना हो गया है. अधिकतम तापमान में गिरावट आई है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मॉनसूनी बादल दिखाई दिए हैं, जिनमें ताज नगरी आगरा से लेकर झांसी तक शामिल है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिन चढ़ने के साथ प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में बादलों की आवाजाही और बढ़ेगी.

मौसम विभाग के अनुसार, 31 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बादलों की आवाजाही दिखाई देगी. कई जिलों में बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वानुमान है कि सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है.

लखनऊ-नोएडा में भी दिखेंगे बादल रविवार को राजधानी लखनऊ में भी बारिश वाले बादल छाए रहेंगे. अनुमान है कि आज बारिश लखनऊ वालों को तरबतर कर सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम 26 डिग्री के करीब रहने का अनुमान है. वहीं नोएडा में भी आज मौसम सुहावना होगा. आसमान में काले बादल दिखेंगे लेकिन भारी बारिश की फिलहाल कोई संभावना नहीं है.

वाराणसी-अयोध्या में ऐसा रहेगा मौसम धर्म नगरी काशी में आज मौसम सामान्य रहने वाला है. यहां हल्की बारिश की भी संभावना है. वहीं रामनगरी अयोध्या में भी आज बादलों की परेड दिखाई देगी. इस दौरान वहां अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस के करीब होगा.

दो दिन बरसेंगे बदरा, गिरेगा तापमान बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दो दिनों तक उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अच्छी बारिश की उम्मीद दिख रही है. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आएगी.

You Missed

Allahabad HC nullifies 79 per cent reservation in government medical colleges in four UP districts
Top StoriesAug 31, 2025

उत्तर प्रदेश के चार जिलों में सरकारी चिकित्सा कॉलेजों में 79 प्रतिशत आरक्षण को निरस्त करने के आदेश में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने रद्दी कर दिया

उत्तर प्रदेश के सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों में 79 प्रतिशत से अधिक सीटों की आरक्षित करने वाले आदेशों को…

बिहार में बिजली माफी के बीच स्मार्ट मीटर में अचानक दिखा 71 लाख बैलेंस

Scroll to Top