Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश मौसम आज: यूपी में जमकर बरसेंगे मेघ, नोएडा से झांसी तक काले बादल जानें आईएमडी का लेटेस्ट अपडेट

उत्तर प्रदेश में फिर से काले बादलों ने डेरा डाला हुआ है. आसमान में बादलों की आवाजाही के कारण मौसम सुहावना हो गया है. अधिकतम तापमान में गिरावट आई है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मॉनसूनी बादल दिखाई दिए हैं, जिनमें ताज नगरी आगरा से लेकर झांसी तक शामिल है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिन चढ़ने के साथ प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में बादलों की आवाजाही और बढ़ेगी.

मौसम विभाग के अनुसार, 31 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बादलों की आवाजाही दिखाई देगी. कई जिलों में बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वानुमान है कि सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है.

लखनऊ-नोएडा में भी दिखेंगे बादल रविवार को राजधानी लखनऊ में भी बारिश वाले बादल छाए रहेंगे. अनुमान है कि आज बारिश लखनऊ वालों को तरबतर कर सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम 26 डिग्री के करीब रहने का अनुमान है. वहीं नोएडा में भी आज मौसम सुहावना होगा. आसमान में काले बादल दिखेंगे लेकिन भारी बारिश की फिलहाल कोई संभावना नहीं है.

वाराणसी-अयोध्या में ऐसा रहेगा मौसम धर्म नगरी काशी में आज मौसम सामान्य रहने वाला है. यहां हल्की बारिश की भी संभावना है. वहीं रामनगरी अयोध्या में भी आज बादलों की परेड दिखाई देगी. इस दौरान वहां अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस के करीब होगा.

दो दिन बरसेंगे बदरा, गिरेगा तापमान बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दो दिनों तक उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अच्छी बारिश की उम्मीद दिख रही है. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आएगी.

You Missed

Kartik Aaryan and Ananya Panday’s Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri gets new release date
EntertainmentNov 4, 2025

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म टू मेरी मेन टेरा मेन टेरा टू मेरी का नया रिलीज डेट निकला

फिल्म के बारे में बात करते हुए, निर्माता करण जौहर ने कहा, “तू मेरी मैं तेरा… बहुत मजेदार…

अब मुुंबई में ही मिलेगा साउथ की लाजवाब डोसे का स्वाद, जानिए इसकी खासियत
Uttar PradeshNov 4, 2025

विश्व कप जीतने वाली खिलाड़ी दीप्ति की कहानी: सात साल की उम्र में वह प्लास्टिक के बैट से पत्थर फेंकती थी।

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी भारतीय क्रिकेटर दीप्ति शर्मा की कहानी दिलचस्प है. दीप्ति को बचपन से…

Revanth Reddy Seeks Germany’s Assistance to Make Telangana Hub for Innovation
Top StoriesNov 4, 2025

तेलंगाना को नवाचार केंद्र बनाने के लिए जर्मनी से सहायता मांगते हुए रेवंत रेड्डी

हैदराबाद: मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने मंगलवार को जर्मनी से तेलंगाना को नवाचार का केंद्र बनाने के लिए…

Scroll to Top