उत्तर प्रदेश में बदरा अब गरज-गरज के बरसेंगे. भारतीय मौसम विभाग ने इसकी संभावना जताई है. 2 सितंबर (मंगलवार) को प्रदेश के कई जिलों में भयंकर बारिश होगी. पश्चिमी यूपी में इसका ज्यादा प्रभाव दिखेगा. वहीं पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में बादलों की आवाजाही दिखेगी. ऐसे में संभावना जा रही है कि बारिश के कारण अधिकतम तापमान में भी 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आएगी.
आईएमडी की ओर से मिले ताजा अपडेट के अनुसार, मंगलवार को प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में बारिश होगी. इन जिलों में सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरथ, बागपत, मेरठ, हापुड़, इटावा, ओरैया, कानपुर, मैनपुरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, संभल, बरेली, रामपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, जौनपुर, प्रतापगढ़ शामिल है. यहां बारिश के बीच बिजली गिरने की भी संभावना है. ऐसे में लोगों को अलर्ट रहने की भी जरूरत है.
लखनऊ और आसपास भी बरसेंगे बादल इसके अलावा प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी आज बादलों की खासी आवाजाही दिखेगी. इस दौरान मध्यम से हल्के बारिश की भी संभावना है. लखनऊ के आसपास रायबरेली, अमेठी, बाराबंकी, उन्नाव, अयोध्या, सीतापुर में भी बारिश की संभावना है. बारिश के कारण यहां तापमान में भी कमी देखने को मिलेगी.
नोएडा में आज कैसा होगा मौसम मंगलवार को दिल्ली से सटे नोएडा में भी मौसम सामान्य होगा. यहां भी आसमान में काले बादलों की परेड दिखाई देगी. इस दौरान अच्छी बारिश की भी संभावना है. सोमवार को भी एनसीआर में झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हुआ था. वहीं बात गाजियाबाद की करें तो यहां भी आज धूप छांव की स्तिथि बनी रहेगी. इस बीच हल्की बारिश की भी संभावना है. यहां अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने वाला है.
सितंबर में भी होगी अच्छी बारिश आईएमडी की ओर से मिले जानकारी के मुताबिक, अगस्त महीने में प्रदेश में 241.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं बिजनौर में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड हुआ. पूरे मॉनसून के दौरान यहां 1097.4 मिलीमीटर बारिश हुआ है. बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बीते अगस्त महीने में अच्छी बारिश हुई है. सितंबर के महीने में भी औसत बारिश प्रदेश में सामान्य से ज्यादा होने की संभावना है.