अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: ज्येष्ठ के महीने उत्तर प्रदेश में मौसम पूरी तरह बदल चुका है. भीषण गर्मी के बजाए यूपी के आसमान में बादल छाए हुए हैं और अलग-अलग जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश को लेकर भारतीय मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. अनुमान है कि अगले 24 घंटे में यूपी के कई जिलों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी. वहीं न्यूनतम तापमान में भी कमी के आसार है. इतना ही नहीं पूर्वी और पश्चिमी दोनो ही संभाग में 30 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवाएं चलने को लेकर भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार (23 मई) को यूपी के अलीगढ़, मथुरा, आगरा, हाथरस, एटा, कासगंज, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरया, कन्नौज और फरुखाबाद को छोड़ यूपी के अन्य जिलों में बादलों की आवाजाही देखी जा सकती है. इस दौरान गरज चमक के साथ बारिश की भी संभावना है. 24, 25 और 26 मई को भी यूपी के अलग अलग जिलों में बारिश और तेज हवाओं को लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है.
बारिश और तेज हवाओं का दौर रहेगा जारी
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण यूपी में वेदर सिस्टम एक्टिव है. जिसका असर अगले 3 दिनों तक रहेगा. ऐसे में अधिकतम के साथ न्यूनतम तापमान में भी कमी आएगी और अलग अलग जिलों में बादलों के आवाजाही के साथ बारिश और तेज हवाओं का दौर भी बना रहेगा.
इन जिलों में हुई बारिशबताते चलें कि गुरुवार को यूपी के 30 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई.इसमें आगरा,अयोध्या,अलीगढ़, आजमगढ़, बहराइच, बांदा, बाराबंकी, बरेली, फतेहपुर, फुसरतगंज, गोरखपुर, नोएडा, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, कुशीनगर, हमीरपुर, हरदोई, झांसी सहित अन्य जिले शामिल रहे.
झांसी सबसे गर्म
यूपी में गुरुवार को अलग अलग जिलों में तापमान में 3 से 6 डिग्री सेल्सियस की कमी आई.सबसे ज्यादा तापमान यूपी के झांसी में रिकॉर्ड हुआ.यहां आसमान से आग बरसी रही और अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस के दर्ज किया गया.वहीं सबसे कम तापमान मेरठ में 18.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
शहरतापमान अधिकतम/न्यूनतमAQIलखनऊ33.9/2272आगरा35.4/21.190कानपुर37.7/22.485मेरठ31.9/18.2110वाराणसी36.6/26.448
(नोट – यह आंकड़ा गुरुवार का है)