उत्तर प्रदेश में मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में उछाल आया है. दिवाली पर भारी आतिशबाजी के कारण नोएडा, गाजियाबाद समेत प्रदेश के कई जिलों में एयर क्वालिटी इंडेक्स में वृद्धि हुई है, जिससे हवाओं में जहर घुल गया है. कई जिलों में सुबह के वक्त धुंध भी दिखाई दे रही है.
लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, 22 अक्टूबर को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही संभाग के सभी 75 जिले ग्रीन जोन में हैं. इन जिलों में मौसम आज पूरे दिन सामान्य रहेगा. 23 अक्टूबर को भी मौसम ऐसा ही रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. वहीं 24 अक्टूबर से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अधिकतम और न्यूनतम दोनों ही तापमान में गिरावट देखी जाएगी.
लखनऊ और नोएडा में तापमान में वृद्धि होने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार, बुधवार को लखनऊ में सुबह के समय हल्की धुंध दिखाई देगी, लेकिन दिन चढ़ने के साथ आसमान साफ रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है, जो मंगलवार की अपेक्षा थोड़ी ज्यादा है. वहीं नोएडा में भी मौसम सामान्य ही रहेगा, लेकिन एयर क्वालिटी इंडेक्स में वृद्धि के कारण सुबह मॉर्निंग वॉक करने वालों को समस्या हो सकती है. यहां भी अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की उम्मीद है.
उत्तर प्रदेश के कई शहरों में हवा जहरीली हो गई है. यहां कुछ शहरों के एयर क्वालिटी इंडेक्स के आंकड़े दिए गए हैं: लखनऊ (319), नोएडा (344), वाराणसी (180), गाजियाबाद (328), आगरा (244), मेरठ (327).
उत्तर प्रदेश के झांसी, ललितपुर, मेरठ, वाराणसी, अयोध्या, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, कानपुर, महोबा, हमीरपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, सुल्तानपुर, आजमगढ़, गोरखपुर, अमेठी, रायबरेली, बाराबंकी, सीतापुर, मुजफ्फरनगर, शामली, रामपुर, बरेली, गाजीपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही, जौनपुर, कौशाम्बी समेत अन्य जिलों में सुबह और शाम के वक्त मौसम सामान्य रहेगा. हालांकि, दोपहर के समय धूप का तीखापन गर्मी का अहसास कराएगा.