उत्तर प्रदेश मौसम आज: यूपी में आज भी खूब बरसेंगे बादल, वाराणसी समेत कई जिलों में होगी भारी बारिश, आईएमडी ने जारी किया येलो अलर्ट

उत्तर प्रदेश में आज भी खूब बरसेंगे बादल, वाराणसी समेत कई जिलों में होगी भारी बारिश

उत्तर प्रदेश में मंगलवार को पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक बादलों की आवाजाही बनी रही. भारी बारिश के कारण प्रदेश के कई जिलों की सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं. वाराणसी, सोनभद्र, चंदौली समेत कई जिलों में दिन में ही अंधेरा छा गया. बुधवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. इन जिलों में भारी बारिश के बिजली गिरने की भी संभावना है.

आईएमडी की ओर से मिले ताजा अपडेट के मुताबिक, 3 सितंबर को पश्चिमी यूपी के कई जिलों में अच्छी खासी बारिश होगी. इन जिलों में आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरया, जालौन, हमीरपुर, झांसी, ललितपुर और बांदा शामिल है. यहां मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, प्रयागराज, चित्रकूट, महोबा और आसपास के जिलों में मध्यम से हल्की बारिश का पूर्वानुमान है. हालांकि बादलों की आवाजाही लगभग प्रदेश के सभी जिलों में देखने को मिलेगी.

लखनऊ-कानपुर में भी छाएंगे बादल
बुधवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. यहां धूप छांव के बीच बारिश की भी संभावना है. वहीं कानपुर नगर और देहात दोनों ही जगहों पर मध्यम से हल्की बारिश की संभावना है. हालांकि इस दौरान तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा।

नोएडा में हल्की बारिश के आसार
नोएडा में बुधवार को हल्की बारिश की संभावना है. हालांकि मंगलवार की अपेक्षा आज यहां अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस तक का उछाल आ सकता है. वहीं गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली के साथ आसपास के जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।

कम होगी बादलों की आवाजाही
बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अगले 24 घंटे बाद यूपी के दोनों ही संभाग में मॉनसूनी बादलों की आवाजाही कम होगी. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अगले 48 घंटों में यहां अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस का उछाल आ सकता है. हालांकि 8 सितंबर के बाद फिर मौसम करवट लेगा और बारिश से मौसम सुहावना होगा.