UP Weather Today: यूपी के 42 जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट, 50 KM की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, जानें लेटेस्ट अपडेट्स

admin

सिंह राशि वाले कर लें ये काम, खुल जाएगा सौभाग्य का द्वार

उत्तर प्रदेश में धूप और काले बादलों के आंख मिचोली का दौर जारी है. रविवार (25 मई) को भी प्रदेश के कई जिलों में ये क्रम दिखाई देगा. भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है की आज 42 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश के छींटे पड़ सकतें है. इसके साथ ही पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही संभाग में तेज धूल भरी आंधी भी चल सकती है. इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से अलग अलग जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है.

आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार रविवार (25 मई) को यूपी के करीब लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी,अयोध्या,अंबेडकर नगर,आजमगढ़, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, गोंड़ा, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, रामपुर, संभल, अमरोहा, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, बागपत, और सहारनपुर समेत आस पास के जिलों में बारिश हो सकती है.इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी. 26,27,28 और 29 मई को भी अलग अलग जिलों में बारिश की संभावना है.

मई के आखरी हफ्ते में भी होगी बारिशबीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की यूपी में मई के आखिरी सप्ताह में भी बारिश का दौर देखा जाएगा. अनुमान है अलग अलग जिलों में 28 मई तक बादलों की आवाजाही रहेगी और तेज हवाओं के साथ बारिश की भी संभावना है.हालांकि तापमान में बहुत उतार चढ़ाव फिलहाल नहीं देखा जाएगा.

झांसी सबसे गर्म जिलायूपी में शनिवार को कई जिलों में  आसमान में बादलों का डेरा देखने को मिला.हालांकि बारिश महज 6 जिलों में हुई. इसमे नोएडा,गाजियाबाद,बलिया,गाजीपुर और वाराणसी शामिल है.वहीं दूसरी तरफ झांसी और बांदा में शनिवार को भी तेज धूप में लोगो को खूब गगर्मी का अहसास कराया. मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक,सबसे ज्यादा तापमान यूपी के झांसी में रिकॉर्ड हुआ. यहां अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.वहीं बांदा जिले में तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस रहा.

शहरअधिकतमन्यूनतमएयर क्वालिटी इंडेक्सलखनऊ38.827.0 159आगरा39.428.195कानपुर36.3  26.783मेरठ35.725.6109वाराणसी35.6  28.0  48

Source link