वाराणसी: यूपी में फिर आसमान से ऑफत की आग बरसने वाली है. अगले 24 घंटे के बाद यूपी के सभी जिले ग्रीन जोन में पहुंच जाएंगे और फिर उसके बाद तीखी धूप की किरणें लोगों को गर्मी का एहसास कराएंगी. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटे के बाद यूपी के अलग-अलग जिलों में अधिकतम तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ेगा. वहीं, न्यूनतम तापमान में भी 2 से 4 डिग्री सेल्सियस का उछाल आ सकता है.
IMD के मुताबिक शनिवार को यूपी के करीब 24 जिलों में बादलों की आवाजाही के साथ गरज चमक की आवाज सुनाई दे सकती है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शनिवार को झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, बलिया और भदोही में हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि 11 मई को फिलहाल मौसम विभाग की ओर से कोई अलर्ट नहीं जारी हुआ है.
शहरतापमान अधिकतम/न्यूनतमAQI लखनऊ38.3/24.4129आगरा35.6/22.786कानपुर37.4/23.875मेरठ35.7/22.4102वाराणसी40.7/27.666
(नोट – यह आंकड़ा शुक्रवार का है)
यूपी में बढ़ेगा तापमान
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की यूपी में अगले 24 घंटे के दौरान यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. क्योंकि यूपी का वेदर सिस्टम अब कमजोर पड़ गया है. जिसके कारण फिर धूप की तीखी किरणें लोगों को सताने लगी हैं.
अब तीखी धूप से आएगी ऑफत
शुक्रवार को यूपी के वाराणसी समेत आस पास के जिलों में सुबह सवेरे बादल छाए रहे, लेकिन दिन चढ़ने के साथ आसमान खुला और फिर तीखी धूप ने लोगों को गर्मी के प्रचंडता का अहसास कराया. मौसम विभाग की मानें तो यूपी में अब वेदर सिस्टम कमजोर हो गया है. जिसके कारण फिर तापमान में तेजी देखने को मिलेगी. बता दें कि शुक्रवार को सर्वाधिक तापमान वाराणसी में 40.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.