लखनऊः उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है. हालांकि लोगों को अभी भी उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ रही है. इस बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक 9 जुलाई को राजधानी लखनऊ सहित बाकी जिलों में सिर्फ बूंदाबांदी होगी. वहीं मध्य प्रदेश से सटे हुए यूपी के जिलों में आने वाले दो से तीन दिनों में बारिश होगी. आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर वर्षा व गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर वर्षा, गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इसके अलावा आईएमडी ने चेतावनी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया हुआ है.
9 जुलाई को भारी बारिश की संभावनाआईएमडी के मुताबिक 9 जुलाई को उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं मेघरगर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है. वहीं कहीं भारी-भारी वर्षा होने की संभावना है. आईएमडी ने 12 जुलाई तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं अगले 48 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट और उसके बाद समान मात्रा में वृद्धि होने की संभावना है. वहीं अगले 5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होने की संभावना है.
झांसी, नोएडा-गाजियाबाद में होगी भारी बारिश
आईएमडी ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून सामान्य रहा. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई तथा एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हुई. पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई. पश्चिनी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़े. राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान अलीगढ़ में 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है.
कानपुर और प्रयागराज में गरजेंगे बादलइसके साथ ही शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी और फतेहपुर में बादल गरजने व बिजली चमके की संभावना है. इसके अलावा प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी और कानपुर में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है. वहीं इटावा, सहारनपुर, औरेया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है.