वाराणसी: उत्तर प्रदेश में शॉल-स्वेटर वाले दिन आ गए है. धूप की तपिश भी अब फीकी पड़ गई है. इसके अलावा सुबह सवेरे कोहरा और शाम के समय ठंडी हवाएं लोगों को ठंड का अहसास करा रही है. माना जा रहा है अगले हफ्ते से यूपी में ठंड का सितम और बढ़ेगा और अधिकतम के साथ न्यूनतम तापमान में भी गिरावट देखी जाएगी. लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक,17 नवम्बर को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा नजर आ सकता है. हालांकि मौसम विभाग ने इसको लेकर कोई चेतावनी नहीं जारी की है. पूर्वानुमान है कि सोमवार को कि मथुरा, मेरठ, आगरा, कन्नौज, इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, कानपुर, ललितपुर, औरया, फरुखाबाद, उन्नाव, हरदोई, सीतापुर, फरुखाबाद, बहराइच, शाहजहांपुर, कौशाम्बी, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, पीलीभीत, आजमगढ़, रामपुर, बरेली, शामली और सहारनपुर में हल्का से मध्यम कोहरे की चादर सुबह के वक्त दिखाई दे सकती है.
नवंबर के आखरी सप्ताह में और बढ़ेगी ठंड
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल राज्य में कोई मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है. फिलहाल इस समय हल्की शुष्क उत्तर पश्चिमी हवाएं चल रही हैं. अनुमान है कि अगले 3 से 4 दिनों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. लेकिन 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस का उछाल कुछ जगहों पर देखा जा सकता है. हालांकि नवंबर के आखरी हफ्ते में यहां तापमान में और गिरावट देखी जाएगी.
लखनऊ-गाजियाबाद में ऐसा रहेगा मौसम
सोमवार को यूपी की राजधानी लखनऊ में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में थोड़ा उछाल आएगा. हालांकि सुबह-सवेरे के समय कोहरे की हल्की चादर लखनऊ में दिखाई देगी. लेकिन दिन चढ़ने के साथ यहां धूप भी खिलेगी. अनुमान है कि आज लखनऊ में अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा. वहीं बात नोएडा और गाजियाबाद की करें तो आज यहां भी सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा. आज नोएडा में अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा. गाजियाबाद में भी तापमान इसी के आसपास होगा.

