Last Updated:November 16, 2025, 05:40 ISTUP Weather Update: उत्तर प्रदेश में तापमान तेजी से गिर रहा है. जिससे ठंड में इजाफा हो रहा है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. सुबह के समय कोहरे का असर भी दिखाई देगा.यूपी में कोल्ड वेव का अटैकवाराणसी: उत्तर प्रदेश में गिरते तापमान ने ठंड बढ़ा दी है. सुबह के समय प्रदेश के अलग अलग जगहों पर हल्के से मध्यम कोहरा नजर आ रहा है, तो कुछ जगहों पर शीतलहर का भी असर दिख रहा है. भारतीय मौसम विभाग यानी IMD ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है. अनुमान है कि अगले 48 घंटों में प्रदेश के अलग-अलग जिलो में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में थोड़ी कमी आ सकती है.लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक 16 नवंबर को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरा नजर आ सकता है. इसके अलावा 20 से अधिक शहरों में शीतलहर का कहर भी दिखाई देगा. पूर्वानुमान है कि रविवार को आगरा, इटावा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, कानपुर, कन्नौज, औरया, फरुखाबाद, उन्नाव, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, शाहजहांपुर, लखीमपुर, पीलीभीत, रामपुर, बरेली और मुरादाबाद में कोल्ड वेव जैसी स्तिथि बन रही है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है. वहीं 17 नवंबर को दोनों ही संभाग में मौसम शुष्क रहेगा.
यूपी में सताएगी ठंड
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल राज्य में कोई मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है. हालांकि इस दौरान हल्की शुष्क उत्तर पश्चिमी हवाएं चल रही हैं. ऐसे में तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी. बता दें कि पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण लगातार मैदानी क्षेत्रों में शीतलहर का कहर बढ़ रहा है. बता दें कि शनिवार को कानपुर में तापमान सबके कम रिकॉर्ड हुआ. यहां न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
लखनऊ में कोहरा, नोएडा में ऐसा रहेगा मौसमरविवार को यूपी के राजधानी लखनऊ में सुबह-सवेरे कोहरे की हल्की चादर दिखाई देगी. दिन चढ़ने के साथ यहां धूप भी खिलेगी. अनुमान है आज लखनऊ में अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा. वहीं बात नोएडा और गाजियाबाद की करें तो आज यहां भी सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा.इस दौरान न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा.
Lalit Bhattपिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. 2010 से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की, जिसके बाद यह सफर निरंतर आगे बढ़ता गया. प्रिंट, टीवी और डिजिटल-तीनों ही माध्यमों में रिपोर्टिंग से ल…और पढ़ेंपिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. 2010 से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की, जिसके बाद यह सफर निरंतर आगे बढ़ता गया. प्रिंट, टीवी और डिजिटल-तीनों ही माध्यमों में रिपोर्टिंग से ल… और पढ़ेंन्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :November 16, 2025, 05:40 ISThomeuttar-pradeshसावधान! आगरा, रामपुर समेत यूपी के इन 20 जिलों में आज शीतलहर का कहर

