Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश मौसम: पश्चिमी विक्षोभ फिर से एक्टिव हो रहा है…यूपी का मौसम करवट लेगा, आएगा यह बदलाव, जानें IMD का अपडेट

उत्तर प्रदेश का मौसम करवट ले सकता है, जिसका असर तापमान पर भी पड़ेगा. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, 21 अक्टूबर को हिमालयी क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे उत्तर प्रदेश के मौसम पर प्रभाव पड़ सकता है. इसके बाद यहां अधिकतम और न्यूनतम तापमान में थोड़ी गिरावट आने की भी संभावना है.

उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में सुबह और रात के तापमान में थोड़ी और गिरावट आ सकती है. लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, 18 अक्टूबर (धनतेरस) पर यूपी से सभी 75 जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान सुबह और रात के समय को छोड़ दिया जाए तो बाकी समय में मौसम सामान्य रहने वाला है. हालांकि, कुछ जगहों पर धुंध छाने की भी संभावना है.

मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी यूपी के सभी जिलों को ग्रीन ज़ोन में रखा है. दिवाली तक एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बढ़ने की भी संभावना है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, 19 अक्टूबर को भी यूपी में मौसम सामान्य रहेगा. 20 अक्टूबर को दिवाली के दिन भी तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा. हालांकि, कई जिलों में एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरनाक स्तर तक पहुंच सकता है.

लखनऊ और नोएडा में मौसम का हाल यह रहा है कि शनिवार को राजधानी लखनऊ में सुबह के वक्त थोड़ी धुंध नजर आ सकती है. हालांकि, दिन चढ़ने के साथ आसमान साफ होगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस के करीब होगा. वहीं बात दिल्ली से सटे नोएडा की करें तो आज वहां भी तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा. नोएडा में आज अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद जताई गई है.

उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी संभाग के तमाम जिलों में भी आज आसमान साफ रहने वाला है. आगरा, अलीगढ़, मथुरा, झांसी, ललितपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, जौनपुर, भदोही, चंदौली, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, गोरखपुर, बस्ती, अयोध्या, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, रामपुर और बरेली में भी मौसम सामान्य रहने की संभावना है.

You Missed

J&K Lieutenant Governor reaches Russia to bring back Holy Relics of Lord Buddha
Top StoriesOct 18, 2025

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल रूस पहुंचे हैं भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेष वापस लाने के लिए

भारत के सांस्कृतिक मंत्रालय ने घोषणा की है कि भारत से भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों की प्रदर्शनी…

दीवाली पर लक्ष्मी अपमान...जोधपुर में बहू के साथ हुई क्रूर मारपीट

Scroll to Top