Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश मौसम : निकल पड़े हैं बादल, अब यूपी में 5 दिनों तक होगी झमाझम बारिश, गर्मी होगी छूमंतर, जानें ताजा अपडेट

उत्तर प्रदेश में फिर बारिश वाले दिन लौट रहे हैं। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में फिर मानसूनी बादलों की आवाजाही बढ़ी है। बादलों की सक्रियता बढ़ने के साथ बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ताजा अपडेट भी जारी किया है।

मौसम विभाग से मिली लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में इसका असर देखने को मिलेगा। लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 14 सितंबर को उत्तर प्रदेश में पूर्वी उत्तर प्रदेश में बादलों की आवाजाही दिखाई देगी। हालांकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इसका असर कम होगा।

अनुमान है कि रविवार को गोरखपुर, वाराणसी, अयोध्या, बस्ती, मिर्जापुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, कौशाम्बी, चित्रकूट, चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, बलिया, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी सहित आस-पास के जिलों में मध्यम से हल्की बारिश हो सकती है। वहीं 15 सितंबर को इनमें से कई जिलों में भारी बारिश की भी संभावना बनी हुई है।

लखनऊ में हल्के बादल दिखेंगे राजधानी लखनऊ में रविवार को सुबह धूप खिली रहेगी। हालांकि शाम होने के साथ यहां आसमान में बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी। 15 सितंबर को लखनऊ में बूंदाबांदी के भी आसार हैं। इस दौरान अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। अगले दो दिनों में यहां तापमान में और गिरावट देखने को आएगी। वहीं 14 सितंबर को बाराबंकी, सीतापुर, उन्नाव, कानपुर, हमीरपुर में भी धूप की किरणें उमस भरी गर्मी का अहसास कराएगी।

नोएडा और आसपास का मौसम 14 सितंबर को दिल्ली से सटे नोएडा में आसमान साफ होगा। इस दौरान धूप की किरणें तपिश का अहसास कराएगी। पूरे दिन यह दौर बना रहेगा। वहीं गाजियाबाद में भी मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है। इसके अलावा मेरठ में धूप छांव की स्थिति देखी जाएगी। वहीं सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, आगरा, मथुरा में भी धूप खिली रहेगी। यहां अगले 5 दिनों तक तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखा जाएगा।

15 सितंबर से होगी बारिश बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में 15 सितंबर से लगातार अच्छी बारिश की संभावना दिख रही है। जिसके कारण पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।

You Missed

Goes the 'extra mile' to reach Churachandpur by road after rain grounds chopper
Top StoriesSep 14, 2025

चुराचांदपुर तक पहुंचने के लिए चपटा हुआ हेलीकॉप्टर के कारण रास्ता बंद होने के बाद वे ‘अद्वितीय मील’ तय करते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक छोटे से लड़के से एक पंखों वाली स्ट्रॉ हैट प्राप्त किया जिसे उन्होंने…

Panic grips government school in Dausa as over 50 students fall sick after consuming mid-day meal
Top StoriesSep 14, 2025

दौसा के सरकारी स्कूल में मिड-डे मील के बाद 50 से अधिक छात्रों के बीमार पड़ने से सरकारी स्कूल में हड़कंप मच गया है।

जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार और जिला परिषद के सीईओ नरेंद्र मीना ने अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।…

After Marathas brought under OBC quota, Banjaras now demand inclusion in ST category
Top StoriesSep 14, 2025

मराठाओं को ओबीसी श्रेणी में शामिल करने के बाद, बंजारे अब एसटी श्रेणी में शामिल होने की मांग कर रहे हैं।

महाराष्ट्र सरकार के उस निर्णय के बाद जब उन्होंने हाल ही में हैदराबाद गजट के आधार पर ओबीसी…

Scroll to Top