Uttar Pradesh

UP Weather: लखनऊ में अब शुरू होगी चिलचिलाती गर्मी, यूपी के इन जिलों में भी बढ़ रहा तापमान



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार दोपहर अचानक मौसम बिगड़ा और पांच से दस मिनट की बारिश हुई. इससे शहर में अब उमस बढ़ गई है. लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते यह हल्की बारिश हुई थी.अब मौसम पूरी तरह से साफ हो गया है. पूरे उत्तर प्रदेश में अब बारिश की कोई भी संभावना नजर नहीं आ रही है. अब लखनऊ में चिलचिलाती गर्मी का दौर शुरू होने जा रहा है. इसी के साथ लोगों को लू का भी सामना करना पड़ेगा. यही नहीं तापमान में भी तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी, जिसका असर सोमवार से नजर आने लग जाएगा.आगे बताया कि लखनऊ का अधिकतम तापमान सोमवार को 39 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. 39 डिग्री सेल्सियस तक अधिकतम तापमान जाने की वजह से सोमवार का दिन बेहद गर्म रहने वाला है. अब तापमान में एक से दो दिनों तक इसी तरह बढ़ोतरी होगी. इसके बाद तापमान सामान्य ही रहेगा.दो दिनों में ही आया बड़ा बदलावलखनऊ का अधिकतम तापमान रविवार से ही बढ़ने लगा था. यही वजह है कि रविवार को भी लोगों को काफी गर्मी का सामना करना पड़ा. रविवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस था जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस ही था यानी सोमवार को एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी तापमान में हुई है.झांसी बना सबसे गर्म जिलाउत्तर प्रदेश के दूसरे जिलों में भी तापमान में बढ़ोतरी होती हुई नजर आ रही है. सोमवार को उत्तर प्रदेश के चार ऐसे जिले हैं, जिसमें अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इन जिलों में आगरा और प्रयागराज के साथ ही दो दूसरे जिले भी शामिल हैं. इसके साथ ही वाराणसी में 39 डिग्री सेल्सियस, मेरठ में 36 डिग्री सेल्सियस और झांसी में 41 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान तक दर्ज किया गया. झांसी सोमवार को सबसे गर्म जिला बना, जबकि बस्ती में 40 डिग्री सेल्सियस और अयोध्या में 36 डिग्री सेल्सियस तक अधिकतम तापमान रहा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : May 08, 2023, 17:55 IST



Source link

You Missed

Trump Strong on India-US Ties: White House
Top StoriesNov 5, 2025

Trump Strong on India-US Ties: White House

Washington, DC: The White House reaffirmed President Donald Trump’s commitment to strengthening India-US relations, describing the partnership as…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश मौसम : कंबल-रजाई रखो तैयार! यूपी में गिरने वाला है तापमान, आने वाली है भीषण ठंड, जानें आईएमडी का अपडेट

उत्तर प्रदेश में मौसम का उलटफेर जारी है. बारिश के बाद अब ठंड का सीजन आ रहा है.…

Scroll to Top