IMDUP Weather Live: उत्तर प्रदेश में मौसम में उलटफेर का दौर जारी है. भारतीय मौसम विभाग यानी आईएमडी की ओर से मिले ताजा अपडेट के मुताबिक, अब प्रदेश में कोहरे की छुट्टी होने वाली है.इसके साथ ही गरज-चमक और बारिश वाले दिन शुरू होने वाले हैं. 22 जनवरी से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अगले 3 दिनों तक बूंदाबांदी का दौर जारी रहेगा. इए दौरान कहीं-कहीं बादलों के गड़गड़ाहट की आवाज भी सुनाई दें सकती है. लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक,19 जनवरी को पश्चिमी यूपी के साथ पूर्वी यूपी के कई जिलों में कोहरा छाया रहेगा. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं 20 जनवरी को प्रदेश के सभी जिले ग्रीन जोन में रहेंगे. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आज 25 जिलों में सुबह के समय 100 से 500 मीटर की दृश्यता वाला कोहरा नजर आ सकता है. इन जिलों में आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर और संतकबीरनगर शामिल है.
इन जिलों में खिली रहेगी धूपवहीं वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, सोनभद्र, प्रयागराज, जौनपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, कानपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर सहित आस पास के जिलों में आज आसमान होगा और धूप भी खिली रहेगी. हालांकि सुबह और रात के समय ठंड का सितम जारी रहेगा.
लखनऊ-नोएडा में ऐसा होगा मौसम राजधानी लखनऊ में सोमवार को सुबह के समय छिछला कोहरा नजर आ सकता है. हालांकि दिन चढ़ने के साथ आसमान साफ होगा और खिली धूप से लखनऊ वालों को ठंड से राहत भी मिलेगी. अनुमान है आज लखनऊ में न्यूनतम तापमान 10 और अधिकतम 22 डिग्री सेल्सियस के करीब होगा. वहीं दिल्ली से सटे नोएडा में भी आज मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज यहां न्यूनतम तापमान 7 और अधिकतम 22 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा. धीरे-धीरे इसमें थोड़ा उछाल भी आएगा.
तेजी से बदलेगा मौसमबनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दो नए पश्चिमी विक्षोभ से यूपी के मौसम में काफी बदलाव होगा. पहला पश्चिमी विक्षोभ आज रात (19 जनवरी) को उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. वहीं दूसरा पश्चिम विक्षोभ 21 जनवरी को उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. यही पश्चिमी विक्षोभ कड़ाके की ठंड का रास्ते को ब्रेक करेंगे. जिससे धीरे-धीरे तापमान में उतार चढ़ाव की स्तिथि देखने को मिलेगी. अनुमान है अगले 4 दिनों में प्रदेश के अलग अलग जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में पहले उछाल आएगा उसके बाद फिर उसमें गिरावट देखी जाएगी.

