UP Weather Live Updates | उत्तर प्रदेश में होगी अच्‍छी बारिश, मानसून के बादल अब दिखाएंगे अपना रुप, 6 जुलाई का मौसम पूर्वानुमान क्‍या कहता है…

admin

authorimg

लखनऊ: यूपी के मौसम (UP Weather Update) को लेकर आज खास अपडेट है. बारिश को तरस रहे यूपी के कुछ हिस्‍से आज से तर बतर होंगे. यही नहीं, अब आने वाले दिन यूपी में अच्‍छी मानसूनी बारिश के गवाह भी बनेंगे. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 6 और 7 जुलाई को दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय रहेगा. इसकी वजह से राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. हालांकि सावधान रहने की भी बहुत जरूरत है, क्‍योंकि मौसम विभाग ने कहीं कहीं पर बिजली गिरने का पूर्वानुमान भी दिया है, इसलिए बचकर रहियेगा.

6 और 7 जुलाई का मौसम पूर्वानुमान

अगर पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बात करें तो 6 जुलाई का मौसम संभाग के लिए अच्‍छा रहेगा. यहां कई स्थानों पर वर्षा/गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. कहीं-कहीं भारी बारिश और बादलों के गरजने के साथ ही बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है.

वहीं, 7 जुलाई के मौसम (UP 7 July ka Mausam) पूर्वानुमान में संभाग में अनेक स्थानों पर वर्षा/गरज-चमक के साथ बौछारें जारी रहने की संभावना है. कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ वज्रपात का खतरा बना रहेगा.

अगर पूर्वी उत्तर प्रदेश की बात करें तो 6 जुलाई यानि आज यहां पूरे संभाग में कई स्थानों पर वर्षा/गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. कुछ जगहों पर तो भारी वर्षा और मेघगर्जन के साथ बिजली गिरने की चेतावनी भी है.

पूर्वी यूपी में 7 जुलाई को अनेक स्थानों पर वर्षा/गरज-चमक के साथ बौछारें होने की संभावना है. कहीं-कहीं बिजली गिरने के साथ वज्रपात की आशंका बनी रहेगी.

राजधानी लखनऊ और आसपास की बात करें तो यहां 6 जुलाई को सामान्यतः बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश/गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. अधिकतम तापमान लगभग 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लगभग 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून सामान्य रहा. पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई और एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तो कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई, और एक-दो स्थानों पर बहुत भारी वर्षा हुई.

पिछले 24 घंटों में दर्ज की गई मुख्य वर्षा (3 सेमी या अधिक) में महरौनी (ललितपुर) में 12 सेमी, चोपन (सोनभद्र) में 7 सेमी, झांसी, घिरौर (मैनपुरी), मडवारा (ललितपुर), ललितपुर, कानपुर वेधशाला (कानपुर शहर), नौतनवा (महाराजगंज), और बबेरू (बांदा) में 5 सेमी शामिल हैं.

हालांकि इस दौरान तापमान में दिन के तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ. आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, और मथुरा में तापमान सामान्य से काफी कम (-3.1 से -5.0 डिग्री सेल्सियस कमी) रहा, जबकि कानपुर मंडल में सामान्य से कम (-1.6 से -3.0 डिग्री सेल्सियस कमी) रहा.

बाकी जगहों पर तापमान सामान्य रहा. सबसे ज्‍यादा अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस मुरादाबाद में दर्ज किया गया. रात के तापमान में भी कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ और मुरादाबाद मंडल में यह सामान्य से अधिक (+1.6 से +3.0 डिग्री सेल्सियस ज्‍यादा) रहा, जबकि अन्य मंडलों में सामान्य रहा. सबसे कम न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस कानपुर शहर और इटावा में दर्ज किया गया.

Source link