Uttar Pradesh

UP Weather Live: सावधान! बदलने वाला है यूपी का मौसम, गरज-चमक के साथ होगी बारिश, इन जिलों में घना कोहरा, विजिबिलिटी हुई कम

UP Weather Live : उत्तर प्रदेश में अजब मौसम का गजब खेल जारी है. कोहरे और कोल्ड डे की छुट्टी के बाद अब गरज चमक के साथ बारिश और तेज हवाओं को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.भारतीय मौसम विभाग यानी आईएमडी की ओर से मिले लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक,23 जनवरी से यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही संभाग में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. यह दौर दो दिनों तक दोनों ही संभाग में देखने को मिलेगा. इस दौरान बादलों के गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई देगी. लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 20 जनवरी को पश्चिमी यूपी के साथ पूर्वी यूपी में आसमान साफ होगा. मौसम विभाग ने आज कोहरे और कोल्ड डे को लेकर कोई अलर्ट नहीं जारी किया है. वहीं 21 और 22 जनवरी को भी यूपी के सभी 75 जिले ग्रीन जोन में हैं, हालांकि 23 जनवरी से मौसम पूरी तरह यूटर्न लेने वाला है.

कोहरे से विजिबिलिटी हुई कम

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार सुबह घने कोहरे का असर देखने को मिला. भारतीय मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आगरा में विज़िबिलिटी महज 100 मीटर दर्ज की गई.गोरखपुर में 200 मीटर विज़िबिलिटी के साथ मध्यम कोहरा रहा, जबकि कानपुर में 400 मीटर तक दृश्यता दर्ज की गई. वहीं हिंडन (गाजियाबाद क्षेत्र), वाराणसी, प्रयागराज और बरेली में 600 मीटर विज़िबिलिटी के साथ हल्का कोहरा छाया रहा. सहारनपुर में 800 मीटर दृश्यता रिकॉर्ड की गई. कोहरे के कारण सुबह के समय वाहनों की रफ्तार धीमी रही. मौसम विभाग ने वाहन चालकों को सावधानी बरतने और आवश्यक होने पर ही यात्रा करने की सलाह दी है.

यहां खिला रहेगा मौसममौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, मंगलवार को वाराणसी, प्रयागराज, अमेठी, आगरा, चित्रकुट, मेरठ, फिरोजाबाद , मैनपुरी, इटावा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, गोरखपुर, अयोध्या, कानपुर, झांसी, ललितपुर, बस्ती, बाराबंकी, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, अमेठी,  रायबरेली, गाजीपुर,  मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली और सीतापुर में आसमान साफ होगा. इस दौरान धूप भी खिली रहेगी. वहीं कुछ जगह सुबह सवेरे के वक्त छिछला कोहरा नजर आ सकता है.

लखनऊ-नोएडा में ऐसा होगा मौसम राजधानी लखनऊ में मंगलवार को आसमान साफ होगा.आज यहां खिली धूप के कारण लखनऊ वालों को ठंड से भी राहत मिलेगी. आज लखनऊ में न्यूनतम तापमान 10 और अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस के करीब होगा. वहीं अगले 24 घंटे में लखनऊ में तापमान में थोड़ी कमी आएगी.  बात दिल्ली से सटे नोएडा की करें तो आज वहां भी आसमान साफ रहने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक आज यहां न्यूनतम तापमान 8 और अधिकतम 23 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा.अनुमान है कि 23 जनवरी को नोएडा में भी बादल छाएंगे और यहां बारिश से मौसम बदलेगा.

अधिकतम और न्यूनतम तापमान में आएगा बदलावबनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 21 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ  उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा.जिसके कारण मौसम में तेजी से बदलाव होगा.उम्मीद है अगले 2 से 3 दिनों में यहां अधिकतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस का उछाल आएगा. उसके बाद इसमें थोड़ी कमी भी देखी जाएगी. न्यूनतम तापमान में भी ऐसा ही बदलाव देखने को मिलेगा.

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshJan 25, 2026

UP Weather Live: यूपी में इस दिन से फिर बदलेगा मौसम, 40 से अधिक जिलों में आंधी तूफान के साथ होगी बारिश, जानें IMD का अपडेट

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज हर दिन बदल रहा है. कभी कोहरा तो कभी बारिश के कारण…

Scroll to Top