UP Weather Live: उत्तर प्रदेश में मौसम का उलटफेर जारी है. कोहरे और कोल्ड डे के बाद अब प्रदेश के तापमान में उछाल आएगा. भारतीय मौसम विभाग यानी आईएमडी ने इसकी संभावना जताई है. अनुमान है कि अगले 2 दिनों तक प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आएगा. बताते चलें कि आज रात को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 21 जनवरी को पश्चिमी यूपी के साथ पूर्वी यूपी में आसमान साफ होगा. मौसम विभाग ने आज सभी जिलों को ग्रीन जोन में रखा है. वहीं 22 जनवरी के लिए भी मौसम विभाग ने कोई चेतावनी नहीं जारी की है. हालांकि 23 जनवरी से यूपी में मौसम यूटर्न लेगा. इसके बाद बादलों के गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई देगी और प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी . 24 जनवरी को भी ये दौर कई शहरों में देखने को मिलेगा.
इन जिलों में आज सामान्य होगा मौसमबुधवार (21 जनवरी) को यूपी के वाराणसी, प्रयागराज, मिर्जापुर, चंदौली, चित्रकुट,अमेठी, आगरा, मेरठ, झांसी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, बरेली, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, गोरखपुर, अयोध्या, कानपुर, बस्ती, बाराबंकी, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, कुशीनगर और अमेठी में आसमान साफ रहेगा. कुछ जगहों पर सुबह के समय छिछला कोहरा दिख सकता है, लेकिन दिनभर धूप भी खिली रहेगी.
लखनऊ-नोएडा-गाजियाबाद में ऐसा होगा मौसम राजधानी लखनऊ में बुधवार को आसमान साफ रहेगा. दिन की शुरुआत के साथ ही यहां खिली धूप रहेगी.आज लखनऊ में न्यूनतम तापमान 9 और अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की उम्मीद है. अगले 48 घंटे बाद लखनऊ का मौसम पूरी तरह बदल जायेगा. बात दिल्ली से सटे नोएडा की करें तो आज वहां भी आसमान साफ रहने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक आज यहां न्यूनतम तापमान 8 और अधिकतम 23 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा. कल नोएडा में मौसम में बदलाव होगा. गाजियाबाद में भी मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है.
दो दिन बाद गिरेगा तापमानबनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अगले दो दिन बाद फिर यूपी के अलग-अलग शहरों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी. उसके बाद मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा. बताते चलें कि बीते 24 घंटे में यूपी में सबसे कम न्यूनतम तापमान बुलंदशहर में 7.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं कई शहरों में 100 मीटर की दृश्यता वाला कोहरा छाया रहा.

