उत्तर प्रदेश में मौसम का उलटफेर जारी है. बारिश के बाद अब ठंड का सीजन आ रहा है. लगातार यूपी के अलग-अलग जिलों में न्यूनतम तापमान में कमी आ रही है. ऐसे में अब रात के समय लोगों को कपकपी का अहसास भी हो रहा है. कई जिलों में तो लोग रात के समय रजाई-कंबल तक का इस्तेमाल कर रहे हैं. भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 3 से 4 दिनों में न्यूनतम तापमान में थोड़ी और गिरावट आएगी.
लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार 5 नवंबर को पूर्वी यूपी और पश्चिमी संभाग में मौसम शुष्क रहने वाला है. आईएमडी ने सभी 75 जिलों को ग्रीन जोन में रखा है. 6 और 7 नवंबर को भी मौसम ऐसा ही रहने वाला है. बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अगले 24 घंटे में यूपी के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस का उछाल आएगा. उसके बाद उसमें फिर 4 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आएगी.
नोएडा-लखनऊ, कानपुर में ऐसा होगा मौसम
आईएमडी से मुताबिक बुधवार को राजधानी लखनऊ में मौसम साफ होगा. दिन के समय हल्का धुंध दिखने की संभावना है, लेकिन दिन चढ़ने के साथ मौसम पूरी तरह सामान्य होगा. आज जहां अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस के करीब होगा. वहीं नोएडा और कानपुर में भी आज मौसम खुशनुमा रहेगा. इसके अलावा गाजियाबाद, मथुरा, झांसी, ललितपुर, अलीगढ़, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, प्रयागराज, प्रतापगढ़, आजमगढ़, गाजीपुर, बलिया, गोरखपुर, अयोध्या, बस्ती, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, रायबरेली, रामपुर, बरेली सहित यूपी के अन्य जिलों में आज मौसम में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है. कुछ जिलों में सुबह के समय हल्का कोहरा या धुंध दिखाई देगा.
बाराबंकी में सबसे कम तापमान दर्ज
यूपी में न्यूनतम तापमान लुढ़कर 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मंगलवार को बाराबंकी में न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ और इटावा में भी न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा. इतना ही नहीं यूपी के ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के नीचे ही है.

