UP Weather : इंतजार खत्म, चले आ रहे हैं मेघ, इन जिलों में आज भारी बारिश, डराएगी बादलों के गड़गड़ाहट

admin

मूलांक 1, 2 का फंसेगा पैसा, अंक 4 को धन हानि, 8 वालों के काम में आएंगी रुकाव

वाराणसी. यूपी वालों के लिए मौसम विभाग की ओर से अच्छी खबर है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में फिर काले बादल गरजने और बरसने के लिए निकल पड़े हैं. ऐसे में लोगो को फिर से छाता और रेनकोट तैयार रखने की जरूरत है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, शुक्रवार (25 जुलाई) से फिर मौसम यूटर्न लेगा. इस दौरान पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही संभाग में अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है. लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र के अनुसार, 25 जुलाई को यूपी के 18 जिलों में भारी बारिश हो सकती है. 30 से ज्यादा जिलों में गरज चमक के बीच बिजली गिरने की भी संभावना है. लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.

आज की चेतावनीशुक्रवार को यूपी के झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, जौनपुर, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर और सोनभद्र में अच्छी खासी बारिश हो सकती है. लखनऊ,अयोध्या, अमेठी, रायबरेली, उन्नाव, कानपुर, जालौन, गोंडा, बस्ती, महराजगंज, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, गोरखपुर और देवरिया में भी बादलों के गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई दे सकती है. नोएडा और गाजियाबाद में धूप-छांव का खेल जारी रहेगा. इस दौरान उमस भरी गर्मी खूब सताएगी और कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. गुरुवार को नोएडा में बारिश के कारण कई सड़कें तालाब में तब्दील नजर आईं. इस दौरान कहीं-कहीं घुटने भर पानी भरा भी नजर आया.

Source link