UP Weather : बादलों की लुका-छिपी के बीच डोल रहा यूपी का मौसम, आज इन जिलों में करेगा तीखा हमला

admin

मूलांक 5 का बढ़ेगा बैंक बैलेंस, अंक 1 को मिलेगा धोखा, 2 की खोएगी कीमती वस्तु!

Last Updated:August 07, 2025, 02:01 ISTUP Weather 7 August : यूपी के कई इलाकों में मौसम आंख मिचौली की खेल खेलता नजर आ रहा है. कहीं मेघ छाते हैं तो कहीं बादलों के बीच से तीखी धूप झांकने लगती है. मौसम आज क्या गुल खिलाएगा, आइये जानते हैं.यूपी के इन जिलों में छाएंगे बादलवाराणसी. यूपी में मौसम की आंख मिचौली जारी है. आज भी कहीं बादल छाएंगे तो कहीं धूप की तीखी किरणें लोगों को उमस भरी गर्मी से सताएंगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की इसे लेकर ताजा भविष्यवाणी सामने आ गई है. IMD के मुताबिक, 7 अगस्त को पूर्वी यूपी के कई जिलों में अच्छी बारिश होगी, लेकिन पश्चिमी यूपी में मौसम सामान्य रहेगा. 8 अगस्त को भी मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है. लखनऊ के अमौसी मौसम केंद्र से मिले ताजा अपडेट के मुताबिक, गुरुवार (7 अगस्त) को प्रदेश के 15 जिलों में अच्छी बारिश होगी और यहां काले बादलों की आवाजाही भी सुबह से देखने को मिलेगी. आकाशीय बिजली गिरने को लेकर मौसम विभाग ने कोई चेतावनी नहीं जारी की है.

कहीं धड़ाधड़, कहीं टिपिर-टिपिरगुरुवार को वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अयोध्या, गोंडा, बाराबंकी, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर और लखीमपुर खीरी में भारी बारिश हो सकती है. इस बारे में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. गोरखपुर, देवरिया, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, मऊ, आजमगढ़ और कौशांबी में भी बारिश के छींटे पड़ सकते हैं. गुरुवार को राजधानी लखनऊ में भी बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. इस दौरान बारिश के छींटे भी पड़ सकते हैं.

नोएडा में सुबह से आसमान साफ रहेगा. इस दौरान धूप की तल्खी लोगों को उमस भरी गर्मी का अहसास कराएगी. गाजियाबाद में भी मौसम ऐसा ही रहेगा. लखनऊ के आसपास के जिलों में भी बादल छाए रहेंगे. बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी में 7 और 8 अगस्त को अलग-अलग जिलों में बादलों के आवाजाही के बीच बारिश का दौर जारी रहेगा. हालांकि इसका असर अधिकतम और न्यूनतम तापमान पर बहुत नहीं दिखाई देगा. उम्मीद है कि अगले 5 दिनों तक इसमें कोई खास बदलाव नहीं होगा.Location :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :August 07, 2025, 02:01 ISThomeuttar-pradeshबादलों की लुका-छिपी के बीच डोल रहा यूपी का मौसम, आज इन जिलों में तीखा हमला

Source link