UP Weather Alert: मूसलाधार बारिश के बाद सुहाना हुआ मौसम, लोगों ने ली राहत की सांस, IMD ने जारी किया अलर्ट

admin

IPL के बाद टीम इंडिया में सिलेक्शन, वैभव की हुई एंट्री तो चौंका देगा दूसरा नाम

Last Updated:May 22, 2025, 14:34 IST22 मई की सुबह लखनऊ में हुई भारी बारिश से गर्मी से राहत मिली और मौसम सुहाना हो गया. अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना है, जिससे दशहरी आम जल्द बाजार में आने की उम्मीद है.X

लखनऊ हाइलाइट्सलखनऊ में भारी बारिश से मौसम सुहाना हुआ.अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना.दशहरी आम जल्द बाजार में आने की उम्मीद.लखनऊ- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 22 मई की सुबह लगभग 4 बजे से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने चिलचिलाती गर्मी से परेशान लोगों को बड़ी राहत दी. बीते कुछ दिनों से लखनऊवासियों को 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुके तापमान से बेहाल होना पड़ रहा था, लेकिन आज सुबह की बारिश और ठंडी हवाओं ने मौसम को पूरी तरह बदल दिया.

लोगों की सड़कों पर लौटी चहल-पहलबारिश के बाद मौसम इतना सुहावना हो गया कि लोग सुबह-सवेरे ही सड़कों और पार्कों में निकल पड़े. जहां कल तक गर्मी के कारण घरों में दुबके लोग नजर आते थे, वहीं आज पार्कों में परिवारों की मौजूदगी ने मौसम में उमंग भर दी. लखनऊ की हवा में घुली नमी और ठंडक ने लोगों को गांव की ताजगी का एहसास कराया.

तीन दिन और बारिश का अनुमानमौसम विभाग ने राहत की इस बारिश को लेकर और भी अच्छी खबर दी है. विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिनों तक बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान और नीचे जा सकता है. इस बारिश का असर न सिर्फ मौसम पर, बल्कि फलों की खेती पर भी दिखेगा.

दशहरी आम के दीवानों के लिए खुशखबरीलखनऊ के प्रसिद्ध दशहरी आम के प्रेमियों के लिए यह बारिश वरदान साबित हो सकती है. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर अगले कुछ दिनों तक बारिश जारी रही, तो दशहरी आम जल्दी पककर बाजार में आ सकता है. ऐसे में आम प्रेमियों को जल्द ही स्वादिष्ट आम चखने का मौका मिलेगा.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Lucknow,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshUP Weather Alert: मूसलाधार बारिश के बाद सुहाना हुआ मौसम, लोगों ने ली राहत की

Source link