लखनऊ. भीषण गर्मी का सितम जारी है. हाल ये है कि पिछले दो दिनों से यूपी ही देश का सबसे गर्म राज्य बना हुआ है. मंगलवार को भी बांदा देश का सबसे गर्म जिला रहा, जहां दिन का अधिकतम तापमान 46.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक फिलहाल इसमें कोई बदलाव नहीं आयेगा और तपिश जारी रहेगी लेकिन, यूपी के कुछ हिस्सों के लिए राहत भरी खबर है. 24 घण्टे बाद 9 जून से पूर्वी और तराई यूपी के जिलों को हल्की ही सही लेकिन, बारिश की सौगात मिल सकती है.
लखनऊ स्थित मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने न्यूज़ 18 को बताया कि 9 जून से बिहार से सटे यूपी के जिले और तराई के जिलों में मौसम बदलेगा. इस बदलाव से कई जगहों पर धूल भरी आंधी तो कई जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि तेज बारिश की संभावना फिलहाल नहीं है. सूबे के बाकी सभी हिस्सों में तपिश जारी रहेगी. कम से कम इस हफ्ते तो राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. बता दें कि मॉनसून को लेकर भी अभी अध्ययन किया जाना बाकी है कि प्रदेश में कब आगमन होगा. पिछले साल के मुकाबले इस साल मॉनसून का आना थोड़ा विलम्ब से होगा. पिछले साल 13 जून को प्रदेश में मॉनसून के आगमन की घोषणा कर दी गयी थी.
बुंदेलखंड में हीट वेव का अलर्टकुल मिलाकर मॉनसून के आने तक कमोबेश तपिश के हालात बने रहेंगे. अब तो रात में भी गर्मी से लोग हलकान हो जा रहे हैं. प्रदेश के ज्यादातर शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के उपर ही दर्ज किया जा रहा है. मंगलवार को सूबे के 7 शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के उपर दर्ज किया गया. ये हालात फिलहाल बने रहेंगे. आज 8 जून को तो बुन्देलखण्ड में हिट वेब का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: UP Weather, UP weather alertFIRST PUBLISHED : June 08, 2022, 11:04 IST
Source link
Jan Suraaj Party candidate from Munger joins BJP day before first phase of Bihar polls
On the eve of Bihar’s first phase of assembly elections, Sanjay Singh, the candidate for the Munger constituency…

