लखनऊ. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार से प्रयागराज, बुंदेलखंड समेत पूर्वांचल के कई जिलों में मॉनसून के रफ्तार पकड़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने बिजनौर जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक बिजनौर में भारी बारिश के आसार हैं. अगले 24 घंटे के लिए मौसम विभाग के रेड अलर्ट को देखते हुए डीएम ने ग्रामीणों को गंगा किनारे न जाने की हिदायत दी है. मैदानी व पहाड़ों पर हो रही बारिश की वजह से गंगा का जलस्तर बढ़ने की संभावना है. गंगा के जलस्तर बढ़ने से दर्जनों गांव में बाढ़ का खतरा मंडराएगा.
उधर रविवार को सीतापुर के रेउसा इलाके में धान की रोपाई कर रहे लोगआकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. जिसमें एक दंपत्ति समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग झुलस गए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपये के मुआवजा देने का ऐलान किया है.
पूर्वांचल के कई जिलों में आज बारिश के आसारमौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक झांसी, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, मेरठ के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में अच्छी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि यूपी प्रवेश के बाद से ही कमजोर मॉनसून की वजह से झमाझम बारिश देखने को नहीं मिल सकी. सोमवार से मॉनसून के रफ़्तार पकड़ने की उम्मीद है. जिसकी वजह से पूर्वांचल, बुंदेलखंड और पश्चिम यूपी में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है. अगर रविवार की बात करें तो एक दो जगहों को छोड़कर कहीं भी बारिश नहीं हुई. दिन भर भारी उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया. राजधानी लखनऊ में देर शाम हुई बारिश से थोड़ी राहत जरूर मिली.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: UP Weather, UP weather alertFIRST PUBLISHED : July 04, 2022, 08:49 IST
Source link
Rs 57 lakh fraudulently siphoned from TMC MP Kalyan Banerjee’s dormant account credited back by bank
KOLKATA: The money that was allegedly siphoned by fraudsters from Trinamool Congress MP Kalyan Banerjee’s dormant account with…

