UP Weather : आफत या राहत? यूपी के किस शहर में आज कैसा होगा मौसम, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

admin

क्या मछली बाजार में सौदेबाजी चल रही है? बांग्लादेश में महिलाओं संग दोहरा रवैया

वाराणसी. उत्तर प्रदेश में बारिश आफत बनकर बरस रही है. पूर्वी यूपी से पश्चिमी यूपी तक आसमान में काले बादलों की आवाजाही है और गरजते बादलों की गड़गड़ाहट की आवाज लोगों को डरा रही है. इन सब के बीच मौसम विभाग ने 10 अगस्त को भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है. माना जा रहा है कि अगले 48 घंटे बाद यूपी में मानसून की रफ्तार और तेज होगी. आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, रविवार को पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई शहरों में मानसूनी बादल नजर आएंगे, लेकिन अच्छी बारिश की संभावना पश्चिमी यूपी में बन रही है.

संभावना जताई जा रही है कि आज पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, शामली और आसपास के जिलों में भारी बारिश होगी. गाजियाबाद, मेरठ, नोएडा, हापुड़, अलीगढ़, बुलंदशहर, संभल, मुरादाबाद, बदायूं, बरेली, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर और कासगंज में आकाशीय बिजली गिरने के साथ मध्यम बारिश हो सकती है.

यहां छाएं रहेंगे बादल
गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, संतकबीरनगर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, अंबेडकर नगर, गोंडा, गाजीपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही, चंदौली, सोनभद्र, आजमगढ़, मऊ और देवरिया में भी बादल छाए रहेंगे. इस दौरान कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश हो सकती है. रविवार को राजधानी लखनऊ में मौसम साफ होगा. इस दौरान तीखी धूप लोगों को सताएगी. कानपुर में भी उमस भरी गर्मी परेशान करेगी. झांसी में भी इसका असर दिखेगा. अनुमान है कि आज कई शहरों में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक का उछाल देखा जा सकता है.

बन रहा लो प्रेसर एरियाबनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 13 अगस्त को बंगाल की खाड़ी के उत्तर पश्चिम और उससे सटे पश्चिम मध्य में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इसके कारण यूपी में अच्छी बारिश होने की संभावना बन रही है. इस दौरान अधिकतम तापमान में फिर 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक कि गिरावट देखने को मिलेगा.

Source link