रायबरेली. उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण का मतदान निपटने के साथ ही चौथे और पांचवें चरण के चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है. सभी राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को रिझाने में लगी हैं. ऐसे में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने भी अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए कमान संभाल रखी है. ऊंचाहार व जगतपुर में जनसभा की. प्रियंका गांधी ने इस दौरान बीजेपी सहित सपा और बीएसपी पर जमकर हमला बोला है.
प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा जनता के लिए संघर्ष किया है. आपके लिए पिछले डेढ़ साल में कांग्रेस के 19 हजार कार्यकर्ता जेल गए. हाथरस में बलात्कार की शिकार हुई दलित महिला के परिवार से मिलने से रोकने के लिए पूरा पुलिस बल वहां मौजूद था. जब उसका रेप हो रहा था तो वे कहां थे? परिवार ने हमें बताया कि उन्हें कोई मदद नहीं मिली है. यूपी में दलित बेटियों पर अत्याचार हुआ है. कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल रही है.
प्रियंका गांधी ने सपा बसपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह कभी गरीबों की लड़ाई नहीं लड़ते. हाथरस में जब दलित बेटी का परिवार इंसाफ के लिए लड़ रहा था तो अखिलेश यादव कहां थे? मायावती भी इस घटना पर कहां थीं? यही नहीं जब कोरोना त्रासदी में लोग पलायन कर रहे थे. तड़प रहे थे तो ये लोग उनकी मदद के लिए आगे नहीं आए. उनकी मदद के लिए कांग्रेस ही आगे रही है.
प्रियंका गांधी ने कहा कि वह महिलाओं को बराबरी देने की बात करती हैं. किसानों की बात करती हैं और गरीब की बात करती हैं. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस किसानों का कर्ज माफ कर रही है. हमारा जोर महिला सशक्तिकरण पर है. हमने 40 प्रतिशत महिलाओं को टिकट दिया है. जीत-हार से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. कम से कम कांग्रेस गरीबों के लिए लड़ तो रही है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, Mayawati, Priyanka gandhi, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections
Source link
NIA to grill Naseer Bilal for seven more days; Soyab remanded to five-day judicial custody
According to the NIA investigations, Naseer had knowingly harboured Umar-un-Nabi by providing him logistical support.He is also accused…

